scriptDelhi Girl Suicide: प्रेमी संग शादी रचाने के बाद 20 साल की युवती ने कर लिया सुसाइड, फोटो ने बदली स्क्रिप्ट | Delhi girl suicide after married her boyfriend video comeout truth on cousin sister love Story | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Girl Suicide: प्रेमी संग शादी रचाने के बाद 20 साल की युवती ने कर लिया सुसाइड, फोटो ने बदली स्क्रिप्ट

Delhi Girl Suicide: दिल्ली में 20 साल की युवती के सुसाइड मामले में नई जानकारी सामने आई है। युवती अपने चचेरे भाई से प्यार करती थी। उसने शादी भी कर ली थी। इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया।

नई दिल्लीApr 05, 2025 / 12:54 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Girl Suicide: प्रेमी संग शादी रचाने के बाद 20 साल की युवती ने कर लिया सुसाइड, फोटो ने बदली स्क्रिप्ट

Delhi Girl Suicide: प्रेमी संग शादी रचाने के बाद 20 साल की युवती ने कर लिया सुसाइड, फोटो ने बदली स्क्रिप्ट

Delhi Girl Suicide: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक युवती के सुसाइड मामले में नया खुलासा हुआ है। परिवार के मुताबिक युवती अपने चचेरे भाई से प्यार करती थी। परिजनों की सहमति से दोनों ने शादी भी कर ली थी। इसके बाद उसका पति से झगड़ा हुआ था। इसके चलते पति ने उसे अपने मोबाइल फोन से ब्लॉक कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने माता-पिता के झगड़े की वजह से युवती के सुसाइड करने की बात कही थी। अब युवती की अपने प्रेमी के साथ फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने इस एंगल पर जांच शुरू कर दी है।
घटना दिल्ली के द्वारका इलाके की है। जहां 23 मार्च को एक 20 साल की युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उस समय पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया था कि युवती के माता-पिता में आएदिन झगड़ा होता था। इसलिए वह अलग-अलग रहते थे। इसी से परेशान होकर युवती ने सुसाइड किया था। हालांकि युवती के माता-पिता ने अब दूसरी कहानी बताकर पुलिस को भी चौंका दिया है। युवती के माता-पिता ने पुलिस को एक फोटो भी सौंपी है। जिसमें एक लड़का युवती के माथे पर सिंदूर लगाता दिखाई दे रहा है।

मृतक युवती की मां ने क्या बताया?

प्रेमी से शादी रचाने के बाद अपने घर में सुसाइड करने वाली युवती की मां अनीता ने बताया “मेरी बेटी प्रीति एक निजी कंपनी में काम करती थी। 23 मार्च को हम परिवार समेत बाहर गए थे। उस समय बेटी घर पर अकेली थी। इसी बीच उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब हम परिवार समेत घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो बेटे ने सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया। जब बेटा घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि प्रीति फांसी के फंदे पर झूल रही है। हम लोग फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।”
यह भी पढ़ें

बेटे की बात मान लेती तो…अवैध संबंधों का शक और बेमेल विचारों ने तबाह कर दिया पूरा परिवार

खूबसूरती को लेकर शक करता था प्रेमी

प्रीति के परिवार वालों ने बताया कि प्रीति का अपने दूर के चचेरे भाई के साथ प्रेम संबंध था। प्रीति ने उससे शादी भी कर ली थी। परिवार का आरोप है कि प्रेमी से प्रीति का पति बना युवक उसकी खूबसूरती पर शक करता था। इसके चलते प्रीति ने अपने लंबे बाल कटवा दिए थे। ताकि उसके पति को यकीन हो जाए कि प्रीति सिर्फ उसे प्यार करती है। इसके बावजूद वह प्रीति से झगड़ा करता रहा। इसी के चलते उसने प्रीति को अपने फोन से ब्लॉक कर दिया था। जिससे प्रीति तनाव में थी और उसने यह आत्महत्या कर ली।

फोन में मिले वीडियो ने खोले राज

प्रीति की मां का कहना है कि प्रीति ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो भी बनाया। जिससे घटना की सारी सच्चाई पता चलती है। प्रीति के मोबाइल में मिले वीडियो में प्रीति फांसी का फंदा तैयार करते दिखाई दे रही है। इस दौरान उसने अपने प्रेमी को फोन भी किया, लेकिन ब्लॉक होने के चलते बातचीत नहीं हो पाई। इसके बाद उसने अपने प्रेमी को मैसेज किया। उसमें लिखा “प्लीज एक बार फोन उठा लो।” परिवार वालों का कहना है कि प्रीति की शादी के बारे में पहले उन्हें पता नहीं था, लेकिन प्रीति की मौत के बाद उसकी सहेली ने उन्हें कुछ फोटो और स्क्रीन शॉट दिखाए थे। इसमें पता चला कि दोनों ने शादी कर ली थी। फोटो में युवक प्रीति की मांग भरता दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले में द्वारका पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया “23 मार्च को पुलिस को डीडीयू अस्पताल से एक युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। युवती की पहचान दिल्ली के डाबड़ी निवासी प्रीति कुशवाहा के रूप में हुई थी। हालांकि पुलिस के पहुंचने तक अस्पताल में युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। हालांकि अब उसकी शादी वाली बात पता चली है। मामले की जांच कराई जाएगी।” वहीं प्रीति की मां का कहना है कि उनके पास मैसेज और फोटो सबूत के तौर पर मौजूद हैं। इसके बाद भी पुलिस प्रीति के प्रेमी को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

Hindi News / New Delhi / Delhi Girl Suicide: प्रेमी संग शादी रचाने के बाद 20 साल की युवती ने कर लिया सुसाइड, फोटो ने बदली स्क्रिप्ट

ट्रेंडिंग वीडियो