scriptमैं अपने इलाके के लोगों को लेकर सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा…दिल्ली में युवक की हत्या से गरमाई सियासत | Delhi Politics youth murder in Ghazipur Aam Aadmi Party MLA Kuldeep Kumar asked questions to CM Rekha Gupta | Patrika News
नई दिल्ली

मैं अपने इलाके के लोगों को लेकर सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा…दिल्ली में युवक की हत्या से गरमाई सियासत

Aam Aadmi Party: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ने सीएम रेखा गुप्ता से कई सवाल पूछे हैं।

नई दिल्लीMar 10, 2025 / 01:35 pm

Vishnu Bajpai

Aam Aadmi Party: मैं अपने इलाके के लोगों को लेकर सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा...दिल्ली में युवक की हत्या से गरमाई सियासत
Aam Aadmi Party: पूर्वी दिल्‍ली के गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या मामले पर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से कई सवाल पूछे हैं। साथ ही पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगने की बात कही है। सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के कोंडली विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा “मैं रेखा गुप्ता गुप्ता जी से कहना चाहता हूं। आपने बहुत लीड कर लिया। बहुत घूम लीं। दिल्ली की कानून व्यवस्‍था पर जवाब दीजिए। दिल्ली की कानून व्यवस्‍था को लेकर बताइये कि दिल्ली की महिलाओं को कैसे न्याय मिलेगा। दिल्‍ली के लोगों को कैसे सुरक्षित माहौल मिलेगा। अगर दिल्ली में दिन दहाड़े लोगों की हत्याएं की जाएंगी। दिल्ली में लोगों के अंदर डर का जो माहौल है। ये बना रहेगा। इसलिए मैं अपने इलाके के लोगों को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा।”

संबंधित खबरें

दो हफ्ते पहले एक व्यक्ति ने की दो हत्याएं

आम आदमी पार्टी के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ने आगे कहा “मैं उनसे कहूंगा कि दिल्ली की कानून व्यवस्‍था को दुरुस्त करने के लिए वो काम करें। लोगों में जो डर का माहौल है। उन्हें सुरक्षित करने का काम करें। आज मैं एक पत्र लिखूंगा। जिसमें मैं उनसे मिलने का समय मागूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे पत्र पर संज्ञान लेते हुए रेखा गुप्ता जी मुझे अपनी बात रखने का मौका देंगी। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस परिवार का बच्चा गया है। उसे न्याय दिया जाए, क्योंकि अभी पिछले दो हफ्ते पहले मेरे इलाके में एक ही व्यक्ति ने दो हत्याएं की। एक गाजीपुर पेपर मार्केट के अंदर दूसरी देवीपुरा के अंदर। जिस प्रकार आज दिल्ली के अंदर काम हो रहा है। इससे कानून व्यवस्‍था ध्वस्त हो चुकी है। मुझे लगता है दिल्ली की मुख्यमंत्री मुझे मिलने का समय जरूर देंगी।”
यह भी पढ़ें

पूर्वी दिल्ली में युवक की हत्या, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जाम, क्या नशे का विरोध करने पर मारी गई गोली?

गाजीपुर में युवक की हत्या पर गरमाई सियासत

दरअसल, रविवार को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नशे का विरोध करने पर युवक की हत्या की गई है। घटना से मृतक के परिजनों और स्‍थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सोमवार सुबह लोगों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया। आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की कानून व्यवस्‍था पर सवाल उठाए हैं।
आम आदमी पार्टी के MLA कुलदीप कुमार ने कहा ”बहुत दुःख के साथ आज यह बताना पड़ रहा है कि दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गृह मंत्री की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक के बाद भी दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। आज मेरी विधानसभा (कोंडली) के गाजीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई, लेकिन दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता इसपर मौन हैं। दिल्ली में आज दिन दहाड़े लूट, हत्या और चोरी हो रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार क्या काम कर रही है।”

कोंडली विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर का रहने वाला था मृतक

दरअसल, यह घटना पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की है। यह इलाका कोंडली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। डीसीपी ईस्ट का कहना है कि 32 साल का रोहित पुत्र लेफ्टिनेंट अजब सिंह गाजीपुर गांव का रहने वाला था। उसे गोली क्यों मारी गई है, इस एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले में कई पुलिस टीमें एक्टिव की गई हैं। घटना रविवार देर रात की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रविवार देर रात यहां 2 गुटों में फायरिंग हुई थी। इसी में रोहित को गोली लगी है। पैसों के लेन देन का मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें

रेखा सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री को झटका, पाकिस्तान शब्द के इस्तेमाल पर कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

DCP ईस्ट ने बताया कि कुछ लोग इसमें सांप्रदायिक एंगल की जानकारी फैला रहे हैं। जबकि हमारी जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि जाम लगाकर बैठे लोगों को हटा दिया गया है। हालांकि जाम अभी पूरी तरह क्लियर नहीं हुआ है। अक्षरधाम से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते में गाड़ियों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।

Hindi News / New Delhi / मैं अपने इलाके के लोगों को लेकर सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा…दिल्ली में युवक की हत्या से गरमाई सियासत

ट्रेंडिंग वीडियो