scriptपत्नी का गला काटकर प्लास्टिग बैग में भरा शव, बेटी के साथ फरार…9 साल बाद ऐसे खुला राज | Husband killed wife packed body in plastic bag escaped with daughter truth revealed after 9 years crime branch police in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

पत्नी का गला काटकर प्लास्टिग बैग में भरा शव, बेटी के साथ फरार…9 साल बाद ऐसे खुला राज

Husband Killed Wife: दिल्ली के रनहोला इलाके में आरोपी ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। बाद में उसका शव प्लास्टिक के बैग में भरा और अपनी बेटी के साथ फरार हो गया। पुलिस ने 9 साल बाद घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है।

नई दिल्लीMar 10, 2025 / 05:29 pm

Vishnu Bajpai

Husband Killed Wife: पत्नी का गला काटकर प्लास्टिग बैग में भरा शव, बेटी के साथ फरार...9 साल बाद ऐसे खुला राज

प्रतीकात्मक फोटो गूगल से ली गई है।

Husband Killed Wife: दिल्ली के रनहोला इलाके में 9 साल पहले हुई महिला की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है। पुलिस की मानें तो महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी। इसके बाद आरोपी ने शव ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के बैग में पैक किया, लेकिन घबराहट ज्यादा होने के चलते उसे ठिकाने लगाने में असफल रहा। बाद में कमरे में ताला लगाकर अपनी बेटी के साथ फरार हो गया। घटना के नौ साल बाद दिल्‍ली क्राइम ब्रांच की शाखा ने आरोपी को बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार कर घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपी को पुलिस की ओर से 25000 रुपये के इनाम के साथ भगोड़ा घोषित किया गया था।

संबंधित खबरें

पत्नी की हत्या कर बेटी के साथ फरार हो गया था आरोपी

डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया “दिल्ली के रनहोला इलाके में एक मकान मालिक ने 18 अक्टूबर 2016 को कमरे से भयंकर बदबू आने की पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची। जहां प्लास्टिक बैग में पैक एक महिला का शव मिला था। महिला की गला काटकर हत्या की गई थी। मौके पर लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला का पति और उसकी बेटी गायब है। इसके चलते प्रारंभिक तौर पर महिला के पति को घटना का संदिग्ध माना गया। पुलिस के काफी खोजबीन के बाद भी संदिग्ध आरोपी का कुछ पता नहीं चला।”

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गहन जांच के बाद पकड़ा आरोपी

डीसीपी ने बताया “काफी जांच पड़ताल के बाद जब संदिग्ध आरोपी और उसकी बेटी का सुराग नहीं लगा तो केस क्राइम ब्रांच के हवाले किया गया। इसके बाद दिल्ली की क्राइम ब्रांच शाखा ने घटनास्‍थल का दोबारा निरीक्षण किया। साथ ही मामले की नए सिरे से जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान कई गवाहों और स्‍थानीय लोगों से व्यापक पूछताछ की गई। इसपर क्राइम ब्रांच को पता चला कि आरोपी बिहार के शेखपुरा का रहने वाला है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार पहुंची। जहां कई प्रयासों के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी।”
यह भी पढ़ें

किन्नर गुरू बनने के लिए 10 हजार रुपये देकर कटवा लिया प्राइवेट पार्ट, पुलिस ने बताई कहानी

बिहार के शेखपुरा में बेटी के साथ रह रहा था आरोपी

डीसीपी ने आगे बताया “क्राइम ब्रांच की कई बार छापेमारी और स्‍थानीय स्तर पर सुरागकशी करने के बाद आरोपी की लोकेशन का पता चल गया। इसके बाद बीते शनिवार को क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर बिहार के शेखपुरा में आरोपी सुनील कुमार ‌को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए उसे दिल्ली लाया गया। यहां आरोपी ने पूछताछ में हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया।”

आरोपी ने बताया पत्नी की हत्या का कारण

डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पीड़िता से प्रेम विवाह किया था। उसके पीड़िता के साथ पहले से ही संबंध थे। विवाह के बाद पीड़िता के साथ उसकी अक्सर लड़ाई होती थी। इससे वह बहुत परेशान हो गया था। एक दिन लड़ाई होने के चलते उसे ज्यादा तनाव हो गया। इसपर उसने गुस्से में आकर पत्नी का चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के बैग में भरा, लेकिन ज्यादा घबराहट होने के चलते शव को वहीं छोड़कर अपनी चार साल की बेटी के साथ फरार हो गया।

Hindi News / New Delhi / पत्नी का गला काटकर प्लास्टिग बैग में भरा शव, बेटी के साथ फरार…9 साल बाद ऐसे खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो