scriptDelhi Robbery Case: दिल्ली में बंदूक दिखाकर 80 लाख लूटने का मामला, फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से 24 घंटे में खुले राज | Delhi Robbery Case secrets solved in 24 hours with facial recognition system 80 lakhs at gunpoint in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Robbery Case: दिल्ली में बंदूक दिखाकर 80 लाख लूटने का मामला, फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से 24 घंटे में खुले राज

Delhi Robbery Case: दिल्ली में एक युवक से दो लोगों ने बंदूक के बल पर 80 लाख रुपये लूट लिए। मामले की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया।

नई दिल्लीMar 19, 2025 / 04:24 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Robbery Case: दिल्ली में बंदूक दिखाकर 80 लाख लूटने का मामला, फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से 24 घंटे में खुले राज
Delhi Robbery Case: दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में 80 लाख रुपये लूटकर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लूटी गई पूरी रकम बरामद कर ली गई है। यह घटना 17 मार्च की शाम चांदनी चौक में हुई थी। घटना में 21 साल के मोहम्मद अली और 19 साल के समीर ने एक युवक से 80 लाख रुपये की नकदी लूटी थी। पीड़ित ने 18 मार्च को पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके 24 घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जब्त किए गए हैं।
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बांठिया ने बुधवार को बताया “लाहौरी गेट थाने में 18 मार्च को एक डकैती की घटना की सूचना मिली थी कि हैदर कुली में एक व्यक्ति से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपये लूट लिए गए हैं। वह व्यक्ति कूचा घासीराम से 80 लाख रुपये का भुगतान लेकर हैदर कुली आ रहा था। इसके बाद लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन और स्पेशल स्टाफ ने अपनी जांच पड़ताल के बाद वारदात में शामिल दो आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।” डीसीपी ने बताया कि एक आरोपी ने कैश लेकर जा रहे युवक की पहचान की और उसके दूसरे साथी ने हथियार दिखाकर बैग छीना था।

लूटे गए रुपये के साथ हथियार बरामद

DCP राजा बंथिया ने बताया “पुलिस की जांच में दो आरोपियों की पहचान होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसमें पहले आरोपी मोहम्मद अली की पहचान के लिए उसकी फोटो को फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से मिलान कराया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दरियागंज इलाके में ट्रैक किया। मोहम्मद अली ने पुलिस को अपने दूसरे साथी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद लूट में शामिल दूसरे आरोपी समीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हमने समीर के घर से 79.5 लाख रुपये और वह हथियार बरामद किया है। जिससे उसने लूट को अंजाम दिया था।”
यह भी पढ़ें

नमो भारत ट्रेन के रास्ते में आया नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन, ट्रैक को लेकर अटकाया रोड़ा

24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया लूट का खुलासा

बकौल डीसीपी “मंगलवार को दिल्ली के लाहौरी गेट थाने में लूट के मामले की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई। 24 घंटे के भीतर लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।” डीसीपी ने बताया कि लूट के 80 लाख रुपए के साथ आरोपियों के हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

दरियागंज का रहने वाला है मोहम्मद अली

डीसीपी ने बताया कि लूटकांड में स्पॉटर की भूमिका निभाने वाला मोहम्मद अली दरियागंज इलाके का रहने वाला है। साल 2023 में भी मोहम्मद अली ने चांदनी चौक क्षेत्र में 10 लाख रुपए की लूट की एक घटना को अंजाम दिया था। दूसरा आरोपी समीर भी दरियागंज का ही निवासी है। हालांकि उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात से पहले दोनों ने पूरे क्षेत्र की रेकी की थी। इस दौरान उन्होंने पता लगाया था कि कब कहां से कैश जाता है और लूटकर कैसे भाग सकते हैं?

फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम ने साफ की तस्वीर

डीसीपी ने बताया कि पहले मोहम्मद अली को दरियागंज में फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम की मदद से उसकी तस्वीर का मिलान कर ट्रैक किया गया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर समीर को भी गिरफ्तार किया गया। समीर के घर से 79.5 लाख रुपये और वह हथियार बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल उसने लूट में किया था। अधिकारी ने बताया कि जिस शख्स से पैसे छीने गए थे, वह कूचा घासीराम से हैदर कुली की ओर जा रहा था।

Hindi News / New Delhi / Delhi Robbery Case: दिल्ली में बंदूक दिखाकर 80 लाख लूटने का मामला, फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से 24 घंटे में खुले राज

ट्रेंडिंग वीडियो