घटना बीते 29 मार्च की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद निवासी युवक ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। सात साल पहले वह एक तलाकशुदा महिला के संपर्क में आया था। इसके बाद वह महिला उसके साथ रिलेशनशिप में आ गई। तलाकशुदा महिला भी एक बच्चे की मां है। प्रेमी का कहना है कि रिलेशनशिप में आने के बाद विभिन्न मौकों पर उसने अपनी प्रेमिका की आर्थिक मदद भी की। इस दौरान उसने प्रेमिका को 21 लाख 50 हजार रुपये उधार दिए। बीते 22 मार्च को प्रेमिका ने उससे शादी करने को कहा।
पत्नी और बच्चों को मारकर शादी करने का बनाया दबाव
प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी का हवाला देकर प्रेमिका के साथ शादी करने से मना कर दिया। इसपर प्रेमिका ने कहा कि अपनी पत्नी और बच्चों को जहर देकर मार डालो। इसके बाद मुझसे शादी कर लो। इसपर वह प्रेमिका को लेकर अपने घर पहुंचा। जहां पत्नी ने उसे शादी करने की इजाजत दे दी, लेकिन प्रेमिका इसपर राजी नहीं हुई। प्रेमी का आरोप है कि उसे 18 से 22 मार्च के बीच उसकी तलाकशुदा प्रेमिका ने बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसे नशीले पदार्थ देकर काबू में करने की कोशिश की गई। इसी बीच 22 मार्च को उसकी प्रेमिका उसके घर पहुंची। जहां उसने पत्नी और बच्चों को जहर देने या फिर पत्नी को दूसरी शादी के लिए राजी करने का दबाव बनाया। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया “प्रेमिका का तांडव देखने के बाद मेरी पत्नी ने मुझे उसके साथ शादी करने की इजाजत दे दी। लेकिन प्रेमिका का यह रूप देखकर इस बार मैंने ही शादी करने से मना कर दिया।”
उधार के पैसे मांगे तो पिता और भाई से तुड़वा दिए हाथ-पैर
अस्पताल में भर्ती प्रेमी ने पुलिस को आगे बताया “हमारे बीच तनाव तब और बढ़ गया। जब हमने अपनी प्रेमिका को उधार के रूप में दिए 21.50 लाख रुपये वापस मांग लिए। उधार का पैसा वापस मांगने पर मेरे साथ रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका ने मुझे मिलने के बहाने मंदिर में बुलाया। जब मैं मंदिर पहुंचा तो उसके भाई और पिता ने मुझपर चाकू, डंडे और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने मुझे बड़ी मुश्किल से बचाया।” इस हमले में प्रेमी के हाथ और पैर कई जगह से टूट गए।पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।