scriptपति के फोन में छिपा था पत्नी का गहरा राज, प्रेमी की मदद से रच दी खतरनाक साजिश, पहुंची जेल | extramarital affair Wife plotted snatch husband phone delete intimate photos with lover arrested in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

पति के फोन में छिपा था पत्नी का गहरा राज, प्रेमी की मदद से रच दी खतरनाक साजिश, पहुंची जेल

Extramarital Affair: दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में पत्नी ने अपने प्रेमी से कहकर उसका मोबाइल फोन छिनवा लिया। इसकी वजह उसके विवाहेत्तर संबंधों के सबूत की वो तस्वीरें थीं, जो उसके पति के फोन में सेव थीं।

नई दिल्लीJul 12, 2025 / 05:19 pm

Vishnu Bajpai

Extramarital Affair: पति के फोन में छिपा था पत्नी का गहरा राज, प्रेमी की मदद से रच दी खतरनाक साजिश, पहुंची जेल

बॉयफ्रेंड के साथ वाली अश्लील फोटो डिलीट करने के लिए पत्नी ने पति का फोन छिनवाया। (फोटोः सोशल मीडिया)

Extramarital Affair: दिल्ली में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का मोबाइल फोन छिनवा लिया। सरेराह मोबाइल फोन लूट की शिकायत पर एक्टिव हुई पुलिस सुराग ढूंढते-ढूंढते पीड़ित के घर ही जा पहुंची। जहां पुलिस ने पीड़ित की पत्नी को गिरफ्तार किया तो पूरा सच सामने आ गया। पत्नी की इस हरकत से पति हैरान है।
दरअसल, दिल्ली के सुल्तानपुर क्षेत्र निवासी 30 साल का युवक दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है। पुलिस के अनुसार, पिछले महीने ड्यूटी से लौटते समय रास्ते में स्कूटी सवार दो लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दौरान फोन छीनने वाले एक आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने 27 साल के अंकित गहलोत को राजस्‍थान के बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले की सारी परतें खुल गईं। पुलिस युवक का छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। हालांकि उसका डाटा डिलीट हो चुका है।

अंकित तक कैसे पहुंची पुलिस?

डीसीपी (साउथ) अंकित चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी का नंबर मिला। इसपर दो युवक सवार होकर जा रहे थे। इस स्कूटी के बारे में पता चला कि इसे दरियागंज से किराए पर लिया गया था। इसके बाद पुलिस दरियागंज उस दुकान पर पहुंची। जहां से स्कूटी किराए पर ली गई थी। दुकानदार ने दो युवकों के स्कूटी किराए पर लेने की बात कही। इसके साथ ही एक युवक का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी उपलब्‍ध कराया। मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डालने से आरोपी अंकित गहलोत की लोकेशन राजस्‍थान के बाड़मेर में मिली।

पकड़े गए आरोपी ने खोले महिला के राज

डीसीपी (साउथ) अंकित चौहान ने बताया कि फोन स्नैचिंग में शामिल अंकित गहलोत के पकड़े जाने के बाद पता चला कि युवक से उसकी पत्नी ने ही मोबाइल फोन छिनवाया था। इसमें उसके प्रेमी ने मदद की थी। इसके बाद पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। अंकित गहलोत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोबाइल लूटने में इस्तेमाल की गई स्कूटी दरियागंज से किराए पर ली थी। इसमें उसका एक दोस्त भी शामिल था। जो पीड़ित की पत्नी का प्रेमी है। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी उसका प्रेमी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

अश्लील फोटो डिलीट कराने के लिए छिनवाया फोन

डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, पकड़े गए आरोपी अंकित गहलोत ने बताया शिकायतकर्ता की पत्नी के उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध थे। वह पिछले कई महीनों से उसके साथ रिलेशन में थी। करीब तीन से चार महीने पहले महिला के पति को इस अफेयर की जानकारी हो गई तो उसने चुपके से बॉयफ्रेंड के साथ वाली अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लीं। इसकी जानकारी पर शिकायतकर्ता की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मोबाइल लूटने की योजना बनाई। इस योजना में प्रेमी ने अपने दोस्त अंकित गहलोत को भी शामिल किया। महिला ने अपने प्रेमी को पति के रूट और अन्य जरूरी जानकारियां दीं।

पति के फोन से डाटा डिलीट

डीसीपी चौहान ने बताया कि महिला के प्रेमी ने योजना के अनुसार पीड़ित का मोबाइल छीना। इसके बाद उसके फोन से सारा डाटा डिलीट कर फोन अंकित गहलोत को दे दिया। पुलिस ने जब अंकित गहलोत को पकड़ा तो शिकायतकर्ता का फोन भी बरामद हो गया। इसके बाद सारा मामला खुलकर सामने आ गया। हालांकि अभी मुख्य आरोपी और शिकायतकर्ता की पत्नी का प्रेमी फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / New Delhi / पति के फोन में छिपा था पत्नी का गहरा राज, प्रेमी की मदद से रच दी खतरनाक साजिश, पहुंची जेल

ट्रेंडिंग वीडियो