दरअसल, मार्च 2025 में राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूलों में चार दिन लगातार अवकाश रहेगा। ऐसे में आप पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना भी बना सकते हैं। सरकार के वार्षिक कैलेंडर के हिसाब से दिल्ली में 13 मार्च से 16 मार्च तक लगातार सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दरअसल, दिल्ली में फाइव-डे वर्किंग का शेड्यूल रहता है। ऐसे में 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को धुलेंडी है। इसके बाद शनिवार और रविवार के चलते दो दिन अवकाश रहेगा।
13 और 14 मार्च को पूरे उत्तर भारत में रहेगा अवकाश
दरअसल,
होली भारत के प्रमुख त्योहारों में शामिल है। ऐसे में होली पर पूरे उत्तर भारत में दो दिनों का अवकाश रहता है। यानी होलिका दहन और धुलेंडी दोनों दिन सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूलों में छुट्टी रहती है। जबकि कुछ जगहों सेकेंड सैटरडे पर भी अवकाश रहता है। ऐसे में जहां महीने के दूसरे शनिवार पर अवकाश रहता है, वहां 15 मार्च को भी छुट्टी घोषित की जा सकती है। इसके बाद 16 मार्च को रविवार है। ऐसे में देखा जाए तो जहां चार दिन की लगातार छुट्टियां होने वाली हैं। वहां लोग लंबी छुट्टी पर पूरे परिवार के साथ कहीं भी घूमने की योजना बना सकते हैं।
31 मार्च को ईद-उल-फितर पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
मार्च में सरकारी छुट्टियों की भरमार है। दरअसल, 13 से 16 मार्च के बाद 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार है। यह त्योहार मुस्लिमों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन भी सार्वजनिक अवकाश रहता है। हालांकि यह त्योहार चांद दिखने पर निर्भर करता है। ऐसे में इसकी छुट्टी एक-दो दिन आगे पीछे हो सकती है।