उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों महराजगंज की एक रैली में कहा- था कि अब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई डकैती नहीं डाल पाएगा। चौराहों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। जो भी सार्वजनिक जमीन होगी, उनको विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बनाने के काम में लिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि यूपी सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले माफिया के विरुद्ध अभियान छेड़ सकती है। कुछ अन्य राज्यों में भी इस तरह के संकेत मिल रहे हैं।
भाजपा बताएगी, किस तरह से कानून देगा लाभ
वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत भाजपा नेता मुस्लिम समाज के बीच जाकर उन्हें नए कानून के फायदे गिनाएंगे। बताएंगे कि वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन से अर्जित राशि से समुदाय के कल्याण के लिए कार्य होंगे। जबकि संपत्तियों पर अवैध कब्जे से आम मुसलमानों की जगह माफिया को लाभ हो रहा है।
वक्फ संपत्तियों का इन कार्यों के लिए हो इस्तेमाल
-मुस्लिम लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति -स्वास्थ्य देखभाल और मातृत्व कल्याण -महिला उद्यमियों के लिए कौशल विकास और सूक्ष्म वित्त सहायता -फैशन डिजाइन, स्वास्थ्य सेवा और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण -उत्तराधिकार विवादों और घरेलू हिंसा के मामलों के लिए कानूनी सहायता केंद्र स्थापित करना -विधवाओं के लिए पेंशन योजना