किराएदार बनकर पहुंचे नवदंपति का कारनामा
पुलिस के अनुसार,
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नवदंपति किराएदार बनकर एक मकान में रहने पहुंचे। वहां मकान मालिक की 15 साल की बेटी से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। मकान मालिक ने अपनी बेटी को किराएदार दंपति से मिलने से मना किया तो किराएदार दंपति उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। मकान मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भागते समय नाबालिग अपने साथ घर के गहने और रुपये भी ले गई। इसके बाद किराएदार महिला ने मंदिर में नाबालिग की शादी अपने पति से करवा दी और खुद नाबालिग की सौतन बन गई।
फरीदाबाद में पुलिस ने आपत्तिजनक हाल में तीनों को पकड़ा
काफी दिनों तक खोजबीन करने के बाद जब नाबालिग नहीं मिली तो उसके पिता ने कानपुर के गोविंदनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के पूछने पर मकान मालिक ने अपने किराएदार पर बेटी को बरगलाने का आरोप भी लगाया। इसके बाद पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र एक्टिव करने के साथ सर्विलांस सेल की मदद ली। इसपर किराएदार दंपति की लोकेशन
फरीदाबाद में मिली। यूपी पुलिस ने बीते शनिवार को फरीदाबाद में छापा मारा। जहां तीनों एक ही कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग को कानूनी प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
मकान मालिक की बेटी को ऐसे बहकाया
घटना 24 फरवरी की रात कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र की है। नाबालिग लड़की के पिता एक शिक्षक हैं। आरोपी दंपत्ति कुछ समय पहले ही उनके मकान में किराए पर रहने आए थे। आरोप है कि दंपत्ति ने घर में शिफ्ट होते ही मकान मालिक की बेटी से मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया। दोनों उसे अपने कमरे में बुलाते और देर तक उससे बातें करते। जब पिता को संदेह हुआ तो उन्होंने बेटी को उनसे दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। इसके बावजूद आरोपी महिला ने लड़की को बहला लिया और उसे अपने साथ भागने के लिए तैयार कर लिया। भागते समय लड़की घर से नकदी और जेवर भी ले गई थी। मंदिर में कराई शादी, खुद बनी सौतन
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने पिछले साल अपने पति के साथ प्रेम विवाह किया था। उस वक्त वह खुद भी नाबालिग थी। महिला ने खुलासा किया कि उसके पति को नाबालिग लड़कियां पसंद हैं। इसलिए उसने मकान मालिक की बेटी को अपने पति से शादी करने के लिए राजी किया और खुद उसकी सौतन बन गई। लड़की ने भी बयान में कहा कि आरोपी महिला ने ही उसे घर से भागने और नकदी व जेवर ले जाने के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा, तब लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।