scriptDelhi Bulldozer Action: अब्दुल भाई! यहां जेसीबी लगवा दूंगा- शपथ से पहले सड़क पर निकल बोले बीजेपी MLA | Patparganj MLA Ravi Negi Delhi bulldozer action threat against encroachment before swearing new CM in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Bulldozer Action: अब्दुल भाई! यहां जेसीबी लगवा दूंगा- शपथ से पहले सड़क पर निकल बोले बीजेपी MLA

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही भाजपा विधायक ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला दिया है। इसके साथ ही अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी भी दी गई है।

नई दिल्लीFeb 14, 2025 / 01:41 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Bulldozer Action: अब्दुल भाई! यहां जेसीबी लगा दूंगा...दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले विधायक का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
Delhi Bulldozer Action: दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत मिलने से भाजपा नेता उत्साहित हैं। आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम सामने आने के बाद एक ओर जहां भाजपा दिल्ली में नए सीएम का चेहरा तलाश रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा संगठन दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटा है। इस बीच पटपड़गंज में कोचिंग गुरु अवध ओझा को पटखनी देने वाले भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी उर्फ रवि एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। रविंदर सिंह नेगी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने पटपड़गंज में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा को 28072 वोटों से चुनाव में मात दी है।

दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत मिलने से उत्साहित हैं भाजपा नेता

दरअसल, दिल्ली में भले ही भाजपा की नई सरकार का गठन अभी तक नहीं हुआ हो, लेकिन प्रचंड जीत से उत्साहित पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए रविंद्र सिंह नेगी उर्फ रवि अपने काम में लग गए हैं। गुरुवार को भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसमें वह एक अब्दुल नाम के शख्स को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दे रहे हैं। पूरे दल-बल के साथ पहुंचे भाजपा विधायक रविंदर सिंह कहते हैं “अब्दुल भाई। इस जगह को खाली कर देना दो चार दिन में, नहीं तो बहुत बड़ी कार्रवाई हो जाएगी।

डीडीए की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे थे भाजपा विधायक

51 सेकेंड के वीडियो में भाजपा विधायक रवि नेगी आगे कहते हैं “यह डीडीए की जमीन है और इसे खाली कर देना 2-4 दिन में नहीं तो बहुत बड़ी कार्रवाई होगी। पूरा जीवन लग जाएगा उस कार्रवाई में। अब्दुल भाई! यहां जेसीबी लगा दूंगा, एक सेकेंड में उठ जाएगा। भारत सरकार की जमीन है, किसी की हिम्मत नहीं कि कब्जा कर ले। आपको समझा रहा हूं पहले प्यार से, भाई के नाते। 2-3 दिन में समेट लो सब अपना नहीं तो जेसीबी बुलाऊंगा। एक तरफ कर दूंगा सारा तामझाम। जो यहां नशा पत्ती चल रहा है वह भी अपने लड़कों को कह देना।”
यह भी पढ़ें

…तो उन्हें राजनीति की ABCD नहीं पता- दिल्ली में नए सीएम पर बोले BJP सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी दी थी कड़ी टक्कर

पटपड़गंज विधानसभा में साल 2020 के चुनाव में भाजपा नेता रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को भी कड़ी टक्कर दी थी। इस बार आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा था। जबकि मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि जंगपुरा विधानसभा सीट पर भी मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा। पटपड़गंज भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी का इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह दुकानदारों को दुकान के सामने अपना नाम लिखने को कहते नजर आए थे। साथ ही कई हिंदू दुकानदारों को भगवा झंडा भी बांटा था।

दिल्ली में 70 में से भाजपा ने जीती हैं 48 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में एक दशक से दिल्ली की सत्ता पर राज करने वाली आम आदमी पार्टी को कड़ी पटखनी देते हुए भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है। हालांकि दिल्ली में पिछले एक दशक से शून्य पर चल रही कांग्रेस इस बार भी कोई सीट नहीं जीत सकी। दिल्‍ली चुनाव 2025 में भाजपा को 45 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि आम आदमी पार्टी को 43 प्रतिशत वोट मिले हैं।

Hindi News / New Delhi / Delhi Bulldozer Action: अब्दुल भाई! यहां जेसीबी लगवा दूंगा- शपथ से पहले सड़क पर निकल बोले बीजेपी MLA

ट्रेंडिंग वीडियो