प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। जब ‘थार’ एसयूवी चमोली जिले के गोचर से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। देवप्रयाग थाना क्षेत्र के श्रीनगर-बगवान के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में सुनील गुसाईं, मीनू पत्नी सुनील, सुजल पुत्र सुनील, नुक्कू पुत्र सुनील, आदित्य पुत्र मदन की मौत हो गई। यह सभी लोग
हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से कोहराम मचा है।
चीख-पुकार से गूंज उठी घाटी, एक महिला रेस्क्यू
एसयूवी के अलकनंदा नदी में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा होते देख आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों और पति-पत्नी समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला को रेस्क्यू किया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी (एसएचओ) देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नदी के बीच कार के मलबे पर बैठी एक महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया है। साथ ही, सभी मृतकों के शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है। ये लोग हरियाणा के फरीदाबाद के निवासी हैं। माना जा रहा है कि यह लोग उत्तराखंड घूमने के लिहाज से आए थे। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
हादसे में तबाह हो गया पूरा परिवार
उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुए हादसे में फरीदाबाद का पूरा परिवार तबाह हो गया है। इस हादसे में मरने वाले सुनील गुसाई की पत्नी और दो बच्चों की भी मौत हो गई है। इसके साथ ही एक और बच्चे की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग उत्तराखंड की सैर करने के लिए थार से गए थे। शनिवार को यह लोग थार में सवार होकर चमोली जिले के गोचर से ऋषिकेश की ओर जा रही थे। इसी बीच देवप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे पर देव प्रयाग थाना क्षेत्र के श्रीनगर-बगवान के पास थार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई से होते हुए अलकनंदा नदी में समा गई।