यह है ईप्लेन की भविष्य की योजना लॉन्च टाइमलाइन : 2026 की अंतिम तिमाही तक सेवा शुरू करने का लक्ष्य। प्रोडक्शन कैपेसिटी : ईप्लेन कंपनी हर साल 100 एयर एंबुलेंस का उत्पादन करेगी।
निवेश और विस्तार : स्टार्टअप 100 करोड़ डॉलर (करीब 860 करोड़ रुपए) की अतिरिक्त फंडिंग जुटाने के लिए प्रयासरत। और भी कंपनियां मैदान में भारत में ईवीटीओएल बनाने वाली कुछ प्रमुख स्टार्टअप कंपनियों में ईप्लेन कंपनी समेत आर्चर एविएशन, सरला एविएशन शामिल हैं। उबर जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली फर्म भी एयर टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए प्रोटोटाइप विकास और परीक्षण कर रही हैं।