scriptदेश में शुरू की जाएगी वर्टिकल टेक-ऑफ एयर एंबुलेंस | Patrika News
नई दिल्ली

देश में शुरू की जाएगी वर्टिकल टेक-ऑफ एयर एंबुलेंस

आसमान से आएगी मदद : मेडिकल इमरजेंसी में दूर होगी ट्रैफिक की समस्या

नई दिल्लीFeb 18, 2025 / 12:48 am

ANUJ SHARMA

नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (ईवीटीओएल) एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। आइआइटी मद्रास के इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट स्टार्टअप ईप्लेन कंपनी ने एक अरब डॉलर (करीब 86 अरब रुपए) से अधिक का करार किया है। इसके तहत 788 एयर एंबुलेंस भारत की प्रमुख एयर एंबुलेंस फर्म आइसीएटीटी को दी जाएंगी। इन्हें देश के हर जिले में तैनात किया जाएगा। इससे मरीजों को ट्रैफिक जाम की समस्या से बचाते हुए तेजी से इमरजेंसी सेवाएं दी जा सकेंगी।इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट ऐसी तकनीक है, जो सीधे जमीन से उड़ान भर सकती है और बिना रनवे लैंड कर सकती है। यह हेलिकॉप्टर जैसी सुविधा देने के साथ पूरी तरह इलेक्ट्रिक और पर्यावरण अनुकूल होगी।
यह है ईप्लेन की भविष्य की योजना

लॉन्च टाइमलाइन : 2026 की अंतिम तिमाही तक सेवा शुरू करने का लक्ष्य।

प्रोडक्शन कैपेसिटी : ईप्लेन कंपनी हर साल 100 एयर एंबुलेंस का उत्पादन करेगी।
निवेश और विस्तार : स्टार्टअप 100 करोड़ डॉलर (करीब 860 करोड़ रुपए) की अतिरिक्त फंडिंग जुटाने के लिए प्रयासरत।

और भी कंपनियां मैदान में

भारत में ईवीटीओएल बनाने वाली कुछ प्रमुख स्टार्टअप कंपनियों में ईप्लेन कंपनी समेत आर्चर एविएशन, सरला एविएशन शामिल हैं। उबर जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली फर्म भी एयर टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए प्रोटोटाइप विकास और परीक्षण कर रही हैं।

Hindi News / New Delhi / देश में शुरू की जाएगी वर्टिकल टेक-ऑफ एयर एंबुलेंस

ट्रेंडिंग वीडियो