मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल को दिल्ली का मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा। इस दिन आसमान साफ रहेगा और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। लेकिन 16 अप्रैल से हालात बदलेंगे।
18 अप्रैल के बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
इस दिन से दिल्ली में लू चलने की शुरुआत हो जाएगी। 16 तारीख को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच रहेगा। 17 और 18 अप्रैल को यह स्थिति और विकराल हो सकती है। इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि राहत की बात यह है कि 18 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे दिल्ली-एनसीआर के मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिलेगी। इस दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हवाएं भी तेज गति से चलेंगी। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है।
19 अप्रैल को भी मौसम का यही मिजाज रहने की उम्मीद है। इस दिन हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, तापमान में यह गिरावट अस्थायी होगी और गर्मी का असर पूरी तरह से खत्म नहीं होगा। मौसम विभाग की इन भविष्यवाणियों को देखते हुए दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिन सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लू के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।
दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में लू की चेतावनी
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है। इसमें भी पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज़्यादा लू चलने के आसार हैं। जहां 16 से 18 अप्रैल तक भीषण लू चलने की बात कही गई है। इसके अलावा मौसम विभाग का ये भी कहना है कि 14 और 15 अप्रैल को भी कुछ स्थानों पर लू चल सकती है। 16 से 18 अप्रैल के बीच पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में लू का प्रकोप रह सकता है। जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में 15 अप्रैल से गर्मी का असर दिखने लगेगा। बीते एक सप्ताह तक दिल्ली में आंधी-बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी थी। हालांकि अब फिर से गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने वाली है। मौसम विभाग ने इस तेज गर्मी और लू के बीच लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी में सिरदर्द, चक्कर आना, निर्जलीकरण और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं।