scriptजोन में बांटा चारधाम मार्ग, तैनात रहेंगे 6,000 जवान | Char Dham route is divided into zones, 6,000 soldiers will be deployed | Patrika News
समाचार

जोन में बांटा चारधाम मार्ग, तैनात रहेंगे 6,000 जवान

उद्देश्य: 30 को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट देहरादून. सालाना चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों की बेहतर सुरक्षा और प्रबंधन के लिए यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टर में बांटा गया है। यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए महानिरीक्षक (आइजी) गढ़वाल स्वरूप ने शनिवार को जानकारी दी कि सुरक्षा और […]

जयपुरApr 08, 2025 / 12:42 am

Nitin Kumar

Kedarnath Temple

Kedarnath Temple

उद्देश्य: 30 को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

देहरादून. सालाना चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों की बेहतर सुरक्षा और प्रबंधन के लिए यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टर में बांटा गया है। यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए महानिरीक्षक (आइजी) गढ़वाल स्वरूप ने शनिवार को जानकारी दी कि सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था की निगरानी के लिए मार्ग पर 6,000 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे। हर सेक्टर 10 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला होगा, जहां सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे गश्त करेंगे और अन्य ड्यूटी करेंगे।
रेंज कार्यालय में पुलिस अधीक्षक (यातायात) की अध्यक्षता में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जो सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, भीड़ और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की निगरानी करेगा। यह अगले पांच दिन में चालू हो जाएगा। चारधाम यात्रा 30 अप्रेल को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। केदारनाथ 2 मई और बद्रीनाथ 4 मई को खुलेंगे।

Hindi News / News Bulletin / जोन में बांटा चारधाम मार्ग, तैनात रहेंगे 6,000 जवान

ट्रेंडिंग वीडियो