सोमनाथ में करेंगे रोड शो
सोमनाथ हेलीपैड पर उतरने के बाद यहां से हमीरजी सर्किल तक एक किलोमीटर का रोड शो होगा। इसके बाद वे सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां पर वे विशेष पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही सोमनाथ मंदिर के विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे। वे 27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हाट बाजार एवं शॉपिंग सेंटर का लोकार्पण करेंगे। उनके सोमनाथ मॉडल बस स्टैंड की आधारशिला भी रखने की संभावना जताई जा रही है। सोमनाथ दौरे के बाद शाम को उनके सासण गिर जाने की संभावना जताई जा रही है। यह भी बताया जाता है कि रविवार को वे यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद सोमवार को यहीं वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में भाग भी ले सकते हैं।
पीएम बनने के बाद दूसरी बार सोमनाथ यात्रा
भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी सोमनाथ की दूसरी यात्रा है। इससे पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने 8 मार्च 2017 को पहली बार सोमनाथ का दौरा किया था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान के तुरंत बाद सोमनाथ महादेव के दर्शन करने का संकल्प लिया था
कड़े सुरक्षा इंतजाम
प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सोमनाथ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में एडीजीपी, आईजी, 3 एसपी, 6 पुलिस उपाधीक्षक, 17 पुलिस निरीक्षक (पीआई), 36 पीएसआई, 472 पुलिस कर्मी और 68 एसआरपी कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एलसीबी, एसओजी और निगरानी दस्ते की टीमें भी तैनात की गई हैं।