scriptआणंद मनपा का 1055 करोड़ का प्रथम बजट पेश | Anand Municipal Corporation's first budget | Patrika News
अहमदाबाद

आणंद मनपा का 1055 करोड़ का प्रथम बजट पेश

कर की दरों में कोई वृद्धि नहीं, वर्तमान दरें रहेंगी यथावत : आयुक्त बापना आणंद. महानगरपालिका के प्रथम आयुक्त मिलिंद बापना ने सोमवार को वर्ष 2025-26 के लिए मनपा का 1055.32 करोड़ रुपए का प्रथम बजट पेश किया। हालांकि, बजट में करों में कोई वृद्धि नहीं करने की घोषणा से लोगों को राहत मिली।आणंद के […]

अहमदाबादMar 03, 2025 / 09:58 pm

Rajesh Bhatnagar

कर की दरों में कोई वृद्धि नहीं, वर्तमान दरें रहेंगी यथावत : आयुक्त बापना

आणंद. महानगरपालिका के प्रथम आयुक्त मिलिंद बापना ने सोमवार को वर्ष 2025-26 के लिए मनपा का 1055.32 करोड़ रुपए का प्रथम बजट पेश किया। हालांकि, बजट में करों में कोई वृद्धि नहीं करने की घोषणा से लोगों को राहत मिली।
आणंद के कलक्टर कार्यालय में बैठक में मनपा आयुक्त बापना ने मनपा के प्रशासक सह कलक्टर प्रवीण चौधरी को आणंद मनपा का वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। संपत्ति कर के बारे में बापना ने कहा कि आणंद मनपा का यह पहला वर्ष है, इसलिए किसी भी तरह से कोई कर या दर नहीं बढ़ाई गई है, वर्तमान दरें यथावत रहेंगी।
बजट प्रावधान के अनुसार टाउन हॉल चौकड़ी से भाई काका चौकड़ी तक 2.5 किलोमीटर लंबी आणंद – विद्यानगर रोड, भालेज ब्रिज से ग्रिड चौकड़ी तक सड़क को डामर सड़क बनाया जाएगा तथा इसे आईकॉनिक सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। मनपा क्षेत्र में कुल 14 सड़कों को आरसीसी रोड बनाया जाएगा।

अहमदाबाद के कांकरिया की थीम पर गोया तालाब का होगा विकास

चार तालाबों को गहरा किया जाएगा। दो नए ऑक्सीजन पार्क, दो नए पार्टी प्लॉट और नया उद्यान बनाने की योजना बनाई जाएगी। अहमदाबाद के कांकरिया तालाब की थीम के आधार पर गोया तालाब विकसित किया जाएगा।

अभिनव संस्कृति केंद्र बनेगा

आणंद शहर की विशिष्ट पहचान के रूप में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने वाला एक अभिनव संस्कृति केंद्र, प्रत्येक क्षेत्र के लिए तीन किलोल कुंज यानी पालना घर का निर्माण किया जाएगा।

हर वार्ड में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

एक नए फिजियोथेरेपी सेंटर के अलावा हर वार्ड में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हर जोन में एक आयुष सेंटर, डिजिटल शिक्षा पहल के लिए सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने की योजना है। एक नया वॉच टावर और एक नया फायर स्टेशन बनाने की योजना है।

एआई-आधारित नागरिक शिकायत प्रणाली निवारण प्रणाली

सरदार पटेल और अटलपथ-सरदार पथ का एक नया संग्रहालय बनाने की योजना है। एपीसी सर्किल और अटल चौक पर दो नए फ्लाईओवर बनाने की योजना है। इसके अलावा, एक नया एनआरजी डेस्क और एनआरजी केंद्र बनाने, 14 नए वार्ड कार्यालय बनाने और एक एआई-आधारित नागरिक शिकायत प्रणाली निवारण प्रणाली बनाने की भी योजना है।

Hindi News / Ahmedabad / आणंद मनपा का 1055 करोड़ का प्रथम बजट पेश

ट्रेंडिंग वीडियो