scriptराजकोट : कार से 375 बोतल शराब जब्त, बुटलेगर गिरफ्तार | liquor seized | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : कार से 375 बोतल शराब जब्त, बुटलेगर गिरफ्तार

टेल लाइट, पेट्रोल टैंक, स्पेयर व्हील, आर्म्स रेस्ट एरिया को चोर खाने में किया तब्दील राजकोट. शहर की बी डिवीजन पुलिस टीम ने एक कार से 375 बोतल शराब जब्त कर वलसाड के बुटलेगर धर्मेश नायका को गिरफ्तार किया। कार की टेल लाइट, पेट्रोल टैंक, स्पेयर व्हील, आर्म्स रेस्ट एरिया को चोर खाने में तब्दील […]

अहमदाबादMar 03, 2025 / 10:05 pm

Rajesh Bhatnagar

टेल लाइट, पेट्रोल टैंक, स्पेयर व्हील, आर्म्स रेस्ट एरिया को चोर खाने में किया तब्दील

राजकोट. शहर की बी डिवीजन पुलिस टीम ने एक कार से 375 बोतल शराब जब्त कर वलसाड के बुटलेगर धर्मेश नायका को गिरफ्तार किया। कार की टेल लाइट, पेट्रोल टैंक, स्पेयर व्हील, आर्म्स रेस्ट एरिया को चोर खाने में तब्दील किया गया था। यह देखकर पुलिस टीम हैरान रह गई।
बी डिवीजन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक एस एस राणे के मार्गदर्शन में सर्वेलांस स्क्वॉड के पुलिस उप निरीक्षक ए बी व टीम ने गश्त के दौरान कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली कि शराब से लदी एक कार बी डिवीजन थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर एक कार को रोका गया।
वलसाड के धरमपुर रोड निवासी कार चालक सह बुटलेगर धर्मेश नायका को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली लेकिन, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने कार को चोर खाने में तब्दील किया। उसने कार की टेल लाइट, पेट्रोल टैंक, स्पेयर व्हील और आर्म रेस्ट एरिया के नीचे चोर खाने में छिपाई शराब बोतलों को निकाला। बुटलेगर की कार्रवाई को देखकर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की 375 बोतल शराब, एक कार और एक मोबाइल फोन सहित कुल 3.77 लाख रुपए का माल जब्त किया। इस संबंध में बुटलेगर से पूछताछ शुरू की गई है।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : कार से 375 बोतल शराब जब्त, बुटलेगर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो