scriptकेंद्र को खरी-खरी ::: तिरुनेलवेली में केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले सीएम स्टालिन | Straight talk to the center ::: What did CM Stalin say about the Union Budget in Tirunelveli | Patrika News
समाचार

केंद्र को खरी-खरी ::: तिरुनेलवेली में केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले सीएम स्टालिन

तिरुनेलवेली. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या यह पर्याप्त है कि तमिलनाडु केवल भारत के नक्शे पर ही रह जाए लेकिन केंद्रीय बजट में इसका उल्लेख तक नहीं हो। उन्होंने बजट हलवा की परिपाटी के लिए तमिल में इस्तेमाल होने वाले ‘हलवा’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका […]

चेन्नईFeb 07, 2025 / 09:17 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Mk Stalin At Tirunelveli
तिरुनेलवेली. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या यह पर्याप्त है कि तमिलनाडु केवल भारत के नक्शे पर ही रह जाए लेकिन केंद्रीय बजट में इसका उल्लेख तक नहीं हो। उन्होंने बजट हलवा की परिपाटी के लिए तमिल में इस्तेमाल होने वाले ‘हलवा’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका आशय बहकाना होता है।तिरुनेलवेली जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरुनेलवेली अपनी विश्व प्रसिद्ध मिठाई ‘हलवा’ के लिए जाना जाता है। स्टालिन ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तमिलनाडु को कथित तौर पर धन आवंटित नहीं करने के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए व्यंग्य किया, “उक्त हलवे की तुलना में राज्यों को दिया गया केंद्र का हलवा और भी प्रसिद्ध है।” वे यहां राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
 घने कोहरे से चेन्नई एयरपोर्ट पर 25 से अधिक उड़ानें प्रभावित

नहीं मिली दक्षिणी जिलों को राहत

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 में हुई अभूतपूर्व बारिश ने तिरुनेलवेली, तेनकाशी, कन्याकुमारी और तुत्तुकुड़ी जिलों को तबाह कर दिया। उन्होंने दावा किया कि हालांकि दो केंद्रीय मंत्रियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, लेकिन तमिलनाडु को कोई राहत नहीं पहुंचाई।भाजपा विधायक नैनार नागेंद्रन की ओर इशारा करते हुए स्टालिन ने कहा कि अगर उन्होंने (सीएम) वित्तीय आवंटन पर केंद्र सरकार की आलोचना की है तो उन्हें (नैनार) नाराज नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “नैनार नागेंद्रन को सब पता है, लेकिन रेह बोलेंगे नहीं। वे मुझे बोलने की अनुमति देंगे।” हमने फिर भी, राज्य के फंड से बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्य किया। स्टालिन ने दावा किया कि अदालत का दरवाजा खटखटाने के बाद ही केंद्र ने तमिलनाडु के लिए बाढ़ राहत की घोषणा जो कि राज्य सरकार द्वारा मांगे गए 37,907 करोड़ रुपए का केवल एक प्रतिशत थी।
यह भी पढ़ें
 द्रमुक ने भाजपा पर महाकुंभ में मृतकों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया

केंद्र से मिल रहा धोखा

स्टालिन ने कहा, हमें केंद्रीय बजट में आवंटन की उम्मीद थी लेकिन मायूसी ही हाथ लगी। बजट में तमिलनाडु की अनदेखी हुई। राज्य के लिए न आवंटन हुआ और न न्याय। केंद्र बार-बार राज्य को धोखा दे रहा है और भाजपा शासित राज्यों और चुनाव वाले राज्यों के लिए आवंटन कर रहा है। उन्होंने गंभीर प्रश्न पूछे कि “क्या यह पर्याप्त है कि तमिलनाडु केवल भारत के नक्शे पर ही रहे? क्या राज्य को केंद्रीय बजट में शामिल नहीं किया जाना चाहिए? क्या राज्य का नाम केंद्रीय परियोजनाओं में नहीं रहना चाहिए? क्या राज्य के लिए विशेष परियोजनाओं की घोषणा नहीं की जानी चाहिए। क्या उन्हें लगता है कि केवल वोट मांगने के लिए ही तमिलनाडु आना पर्याप्त है? हमें पता है कि भाजपा के पास हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं है, और न ही मिलेगा।
Mk Stalin At Tirunelveli

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / News Bulletin / केंद्र को खरी-खरी ::: तिरुनेलवेली में केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले सीएम स्टालिन

ट्रेंडिंग वीडियो