धरा को हरा-भरा बनाने के लिए शिक्षकों-विद्यार्थियों ने लगाए पौधे
राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत राउमावि खेजड़िया स्कूल में हुआ कार्यक्रम
पिण्डवाड़ा के राजपुरा विद्यालय में 21 फलदार पौधे लगाए
खेजड़िया स्कूल परिसर में लगाए 150 पौधे, 700 लगाने का लिया संकल्प
सिरोही. अभियान के तहत खेजडिय़ा स्कूल में पौधारोपण करते प्रधानाचार्य व मौजूद अन्य।
सिरोही . राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को शिवगंज ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़िया में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य बलवीर सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में स्कूल परिसर में विभिन्न् किस्मों के 150 पौधे लगाए। साथ ही स्कूल परिसर व आसपास के क्षेत्र में 700 पौधे लगाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य बलवीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल के प्रत्येक शिक्षक व विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर स्कूल परिसर को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान छायादार व फलदार जैसे नीम, अमरूद, गुलमोहर, अशोक, करंज आदि के पौधे लगाए। साथ ही लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने के लिए विद्यार्थियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए अपने घर व आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण कर पौधों को जिम्मेदारी से बड़ा करने व अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य ने पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान की प्रशंसा की। पौधारोपण प्रभारी हरथाराम मीणा, छगनलाल, नारायणसिंह, हंसमुख रावल, ललिता चौधरी, धनाराम प्रजापत, संगीता शर्मा, विभा ओझा, रेखा मीणा, हरथा राम, त्रिभुवन सिंह, अनीता गोदारा, संतोष देवी, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।
पिण्डवाड़ा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत स्कूल में फलदार पौधे लगाते छात्र-छात्राएं व शिक्षक।पिण्डवाड़ा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा पिण्डवाड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 21 फलदार पौधे लगाए। कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक जसवंत सिंह चौहान व श्रेणिक कुमार ने विद्यालय परिसर में आम, आंवला, अनार, अमरूद, बरगद आदि के 21 पौधे रोपे और उनको बड़ा करने का संकल्प लिया। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ नियमित पेड़-पौधों को पानी देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पीईओ बाबूलाल मीणा, प्रधानाचार्य राजपुरा लक्ष्मण मीणा, उप प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा, समाजसेवी जसवंत सिंह चौहान, अशोक मीणा, ललित नागर, शा.शिक्षक लक्ष्मण चंदेल, हेमंत मीणा, गोविन्द माली उपस्थित थे।