scriptचेन स्नेचिंग के दो आरोपियों को पकड़ा, माल बरामद | Two chain snatching accused arrested, goods recovered | Patrika News
समाचार

चेन स्नेचिंग के दो आरोपियों को पकड़ा, माल बरामद

रेलवे पुलिस की सतर्कता और रेलवे सुरक्षा बल की अत्याधुनिक तकनीक सहायता से चेन स्नेचिंग के 13 मामलों में दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से पूरा माल बरामद किया जा चुका है।

अहमदाबादMar 01, 2025 / 09:32 pm

Pushpendra Rajput

RPF arrested

रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने चेन स्नेचिंग के दो आरोपियों को पकड़ा,

अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने 13 चेन स्नेचिंग मामलों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की सतर्कता और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) आधुनिक तकनीकी सहायता से अपराधियों को पकड़कर 13,01,000 रुपए के 254.5 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में आरपीएफ-अहमदाबाद टीम का अहम सहयोग रहा।
अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की सहायता से अपराधियों पर नजर रखी गई। पुलिस निरीक्षक जे.एच. गढ़वी के मार्गदर्शन में सर्विलांस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इन आरोपियों में विष्णु प्रतापजी ठाकोर (42) हैं, जो अहमदाबाद निवासी ऑटो रिक्शा ड्राइवर है। महेंद्र तपोधन (43) , जो डिलीवरी एजेंट और चांदखेड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से 13 सोने की बालियां और एक सोने की चेन समेत 254.5 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 13,01,000 रुपए है।
इस ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक जे.एच. गढ़वी, निरीक्षक ए.पी. गामित, उप निरीक्षक एच.पी. देसाई, उप निरीक्षक एन.जी.झिझाला और सहायक उप निरीक्षक गुलाबसिंह सहित रेलवे पुलिस स्टेशन की पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा टेक्निकल सेल और आरपीएफ क्राइम टीम के अधिकारी हर्ष चौहान, आरपीएफ निरीक्षक शक्तिसिंह राजावत, निरीक्षक प्रवीण कुमार और सहायक उप निरीक्षक दिग्विजयसिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Hindi News / News Bulletin / चेन स्नेचिंग के दो आरोपियों को पकड़ा, माल बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो