scriptयूपी से इस जिले में आधे दाम पर मिल रही है शराब, अगले कुछ दिन तक चलेगा ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर | Uttar Pradesh alcohol discount offer Noida liquor buy one get one free alcohol offers in Noida city | Patrika News
नोएडा

यूपी से इस जिले में आधे दाम पर मिल रही है शराब, अगले कुछ दिन तक चलेगा ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर

Buy one Get one Free Liquor offer: दिल्ली की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी शराब प्रेमियों को खास ऑफर दिया जा रहा है। शहर की कई शराब की दुकानों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर शुरू किया गया है। आइए आपको बताते हैं ऐसा ऑफर क्यों चलाया जा रहा है और कब तक चलेगा।

नोएडाMar 25, 2025 / 08:03 pm

Prateek Pandey

buy one get one free offer in noida liquor shops
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है और इसी के चलते कुछ चुनिंदा शराब की दुकानों पर यह ऑफर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह ऑफर हर दुकान पर उपलब्ध नहीं है, बल्कि कुछ ही ठेकों पर इसे लागू किया गया है। यह खास ऑफर वित्त वर्ष के समाप्त होने के मद्देनजर निकाला गया है। जिसके चलते ठेकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।

नोएडा में मिल रही ‘एक के साथ एक फ्री’ शराब

दिल्ली में शराब की दुकानों पर पहले ही ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर दिया गया था, जिसका लोगों ने जमकर लाभ उठाया। अब नोएडा में भी इसी तरह का ऑफर लागू किया गया है। जैसे ही इस ऑफर की जानकारी लोगों को मिली, ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर लंबी कतारें लग गईं और शराब की दुकानों पर ग्राहकों का हुजूम देखने को मिला। शराब के शौकीनों को जब यह पता चला कि उन्हें एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री मिलेगी, तो वे बड़ी मात्रा में शराब खरीदने लगे। कुछ लोग कार और बाइक से आकर पेटियां खरीदते दिखे, ताकि आने वाले दिनों के लिए स्टॉक कर सकें।
noida liquor sale buy one get one free
यह भी पढ़ें

‘विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं’, अखिलेश यादव पर भड़के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता

लाइसेंस अवधि के पहले खत्म करना है स्टॉक

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही दिया गया है। यह वार्षिक लाइसेंस अवधि के समाप्त होने से पहले स्टॉक खत्म करने की रणनीति का एक हिस्सा है। शराब के ठेकों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कुछ जगहों पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले।
यह भी पढ़ें

नीला ड्रम और सीमेंट ही नहीं, मेरठ की वो गली भी ‘बदनाम’ जहां रहती थी ‘मुस्कान’

एक्साइज डिपार्टमेंट का वार्षिक लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद यह ऑफर उपलब्ध नहीं रहेगा। ऐसे में लोग इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए खरीददारी कर रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि चिकित्सकों की सलाह है कि शराब से दूरी सेहत के लिए वरदान है। शराब पीने से शरीर पर नकारात्मक असर पड़ता है और यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है।
सोर्स: IANS

Hindi News / Noida / यूपी से इस जिले में आधे दाम पर मिल रही है शराब, अगले कुछ दिन तक चलेगा ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो