यूपी से इस जिले में आधे दाम पर मिल रही है शराब, अगले कुछ दिन तक चलेगा ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर
Buy one Get one Free Liquor offer: दिल्ली की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी शराब प्रेमियों को खास ऑफर दिया जा रहा है। शहर की कई शराब की दुकानों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर शुरू किया गया है। आइए आपको बताते हैं ऐसा ऑफर क्यों चलाया जा रहा है और कब तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है और इसी के चलते कुछ चुनिंदा शराब की दुकानों पर यह ऑफर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह ऑफर हर दुकान पर उपलब्ध नहीं है, बल्कि कुछ ही ठेकों पर इसे लागू किया गया है। यह खास ऑफर वित्त वर्ष के समाप्त होने के मद्देनजर निकाला गया है। जिसके चलते ठेकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।
दिल्ली में शराब की दुकानों पर पहले ही ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर दिया गया था, जिसका लोगों ने जमकर लाभ उठाया। अब नोएडा में भी इसी तरह का ऑफर लागू किया गया है। जैसे ही इस ऑफर की जानकारी लोगों को मिली, ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर लंबी कतारें लग गईं और शराब की दुकानों पर ग्राहकों का हुजूम देखने को मिला। शराब के शौकीनों को जब यह पता चला कि उन्हें एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री मिलेगी, तो वे बड़ी मात्रा में शराब खरीदने लगे। कुछ लोग कार और बाइक से आकर पेटियां खरीदते दिखे, ताकि आने वाले दिनों के लिए स्टॉक कर सकें।
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही दिया गया है। यह वार्षिक लाइसेंस अवधि के समाप्त होने से पहले स्टॉक खत्म करने की रणनीति का एक हिस्सा है। शराब के ठेकों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कुछ जगहों पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले।
एक्साइज डिपार्टमेंट का वार्षिक लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद यह ऑफर उपलब्ध नहीं रहेगा। ऐसे में लोग इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए खरीददारी कर रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि चिकित्सकों की सलाह है कि शराब से दूरी सेहत के लिए वरदान है। शराब पीने से शरीर पर नकारात्मक असर पड़ता है और यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है।