scriptस्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी: टीम के आने के पहले की तैयारी में जुटी नगरपालिका | Patrika News
दमोह

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी: टीम के आने के पहले की तैयारी में जुटी नगरपालिका

अच्छी रैकिंग पाने दीवारों पर पेंटिंग, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लगे बोर्ड, शहर में नाले मार रहे बदबू

दमोहMar 06, 2025 / 05:49 pm

Samved Jain

दमोह. शहर को अच्छी रैंकिंग दिलाने टें्रचिंग ग्राउंड में व्यवस्थाएं, कचरा निष्पादन केंद्र पर बोर्ड लगाने, दीवारों पर पेटिंग सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही शौचालय, महिला शौचालय व अन्य कार्यों के माध्यम से भी आकर्षक रूप दिया जा रहा है, लेकिन शहर में नाली/ नालों की सफाई न होने से लोग उनमें सड़ते कचरे व बदबू की समस्या से परेशान हैं। इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी ऊपरी तौर से नजर आ रही हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले इस समय नगरपालिका ने शहर में तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए टें्रचिंग ग्राउंड पर वेस्ट मटेरियल से लोहा, कांच, प्लास्टिक सहित अन्य सामान को अलग-अलग कर भरे जाने वाले कंटेनरों पर भी पेंटिंग कराकर आकर्षक रूप दिया गया है। वहीं इनके बोर्ड भी अलग-अलग लगवा दिए हैं। इसी के साथ खाद बनाने वाले पिटों में भी फिर से सफाईकराकर आसपास पेंटिंग कराई है। वहीं कचरे के ढ़ेरों को खत्म कराया करने का काम भी किया जा रहा है। इधर, शहर में दीवारों की पेंटिंग कराई जा रही हैं।

सफाई न होने से नालों मार रहे बदबू

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के बीच पत्रिका ने जब सिविल वार्ड 5, 6, 4 और 7 का जायजा लिया तो यहां जहां-तहां गदंगी के ढेर देखने मिले। सड़कें धूल से अटी थीं। क्षेत्र में पार्कों के हालात खराब मिले। इसके अलावा सबसे खराब स्थिति नाला, नालियों की मिली। किल्लाई नाका से स्टेडियम तक मेन रोड से निकली नाली से बदबू आ रही हैं, जिससे यहां खड़ा होना भी मुश्किल है।
केएन गर्ल्स कॉलेज की लड़कियां स्कूल के पास नाक पर कपड़ा रखकर यहां खड़ा होती हैं। यहां पूरी नाली चोक पड़ी हुई हैं। थोड़ी ही आगे पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने नाली गायब ही है। यहां नाली का पानी रोड से बह रहा है, जिसे भी यहां के स्थानीय दुकानदार स्वयं ही साफ करते नजर आते हैं। मुख्तयार ने बताया कि यहां कभी सफाई नहीं होती है, नतीजा आप ही देख लीजिए। इसी तरह की स्थितियां वार्ड के अंदर नजर आती हैं।

दिन के अलावा अब रात में भी सफाई

पिछले वर्ष शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में टॉप 100 में स्थान में आया था। इस बार नपा का लक्ष्य टॉप 50 में लाने और थ्री स्टार रेलिंग दिलाने का है। इसके लिए बीते एक सप्ताह में मुख्य मार्गों की लोकेशन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था का प्लान भी प्लान बदला है। पहले जहां सुबह के समय ही सफाई होती थी, लेकिन अब सड़कों पर रात में भी ब्रूमर से सफाई कराई जा रही है। साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह पेंटिंग भी कराई जा रही है।

स्वच्छता के लिए अभियान चल रहा है। हमारी टीम लगातार काम कर रही है। जिन नाली, नाला की सफाई नहीं हुई है, उन्हें कराने का काम किया जा रहा है।

प्रदीप शर्मा, सीएमओ नगरपालिका दमोह

Hindi News / Damoh / स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी: टीम के आने के पहले की तैयारी में जुटी नगरपालिका

ट्रेंडिंग वीडियो