scriptआपकी बात : बारिश का पानी सहेजने के लिए सरकारी स्तर पर क्या उपाय किए जाने चाहिए? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात : बारिश का पानी सहेजने के लिए सरकारी स्तर पर क्या उपाय किए जाने चाहिए?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

जयपुरMay 27, 2025 / 02:20 pm

Neeru Yadav

भवन निर्माण अनुज्ञा की पहली शर्त सोकपिट हो
नगर निकायों द्वारा भवन निर्माण अनुज्ञा की प्रथम शर्त सोकपिट निर्माण हो। स्कूलों, पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में लोगों को वर्षा जल सहेजने के महत्त्व के बारे में जागरूक किया जाए। सरकारें वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाने के लिए आर्थिक सहायता या सब्सिडी प्रदान करें, जिससे आम लोग इसे अपनाने के लिए प्रेरित हों। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत तालाब, कुएं, जलाशय आदि बनाए जाएं, जिससे वर्षा जल को संरक्षित किया जा सके। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में वर्षा जल संचयन को एक महत्त्वपूर्ण घटक बनाया जाए। – डॉ. मुकेश भटनागर, भिलाई
भागीरथी प्रयास जरूरी
बरसात का पानी सहजने के लिए सुदृढ़ निकासी तंत्र, जलाशयों का पुनरुद्धार और वर्षा जल संचयन, समय पर नालों की साफ़ सफाई, तकनीकी उपकरणों की स्थापना, हरित क्षेत्र संरक्षण के साथ ही शहरी नियोजन में जल प्रबंधन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। – अमृतलाल मारू, इंदौर
अतिक्रमण हटवाने चाहिए
बारिश आने के पहले पंचायत स्तर पर जलसंरक्षण के लिए अपेक्षित स्थान का चयन होकर स्थानीय रोजगार देते हुए प्राथमिकता से निर्माण हो। पुराने ताल तलैया के अतिक्रमण तत्काल हटवाने चाहिए। पारम्परिक नालों की साफ-सफाई गहराई आदि का प्राथमिकता से सुधार हो, जहां आवश्यक हो जनभागीदारी भी ली जा सकती है। पानी सहेजना व उस पानी के उपयोग पर प्रभावी निगरानी होना अधिक परिणामकारी होगा। – बृज नेहरू पाटीदार, नीमच
तालाबों व कुओं की मरम्मत होनी चाहिए
सरकार को चाहिए कि वह हर घर, स्कूल और सरकारी इमारत में बारिश का पानी जमा करने की सुविधा बनवाए। पुराने तालाबों और कुओं की मरम्मत कर उन्हें फिर से इस्तेमाल में लाया जाए। गांवों और शहरों में छोटे-छोटे बांध बनाए जाएं, ताकि पानी जमीन में जा सके। इससे पानी की कमी दूर होगी और भूजल स्तर भी बढ़ेगा। साथ ही लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएं, जिससे सभी इसमें भागीदार बनें। – सिद्धार्थ जैन, जयपुर

Hindi News / Opinion / आपकी बात : बारिश का पानी सहेजने के लिए सरकारी स्तर पर क्या उपाय किए जाने चाहिए?

ट्रेंडिंग वीडियो