Bhuvan Bam New Look: भुवन बाम ने हाल ही में अपने नए लुक से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए अपनी हेल्थ के बारे में भी बताया। भुवन बाम ने जैसे ही अपनी नई फोटो शेयर की। इंटरनेट पर वह वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं। इसी पर कंटेंट क्रिएटर और एक्टर भुवन बाम ने खुद को लेकर कई बातें भी बताई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। साथ ही उन्होंने अपने होठों की सर्जरी के बारे में खुलकर बात की है।
भुवन बाम ने लिप सर्जरी का खोला राज (Bhuvan Bam Lip Surgery)
भुवन बाम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी वीडियो और रिल्स से फैंस के बीच छाए रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। भुवन बाम से लेटेस्ट इंटरव्यू में पूछा गया था कि ये सब कैसे हुआ। तब भुवन बाम ने बताया, “मैं एक आलसी व्यक्ति था, लेकिन अब मैंने उस आलस्य को पीछे छोड़ दिया है। अब जब मैं 30 साल के पार हो चुका हूं, तो मुझे लगा कि अब समय आ गया है कि मैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दूं। मुझे नियमित रूप से कसरत करते हुए डेढ़ साल हो गए हैं और मैंने चीनी का सेवन पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसका असर मेरे चेहरे पर भी दिखने लगा है।
भुवन बाम ने बताया क्यों किया खुद में इतना बदलाव (Bhuvan Bam Instagram)
भुवन ने जोर देते हुए कहा कि वैसे तो वे पूरी जिंदगी दुबले-पतले रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने की वजह से उनके शरीर में चर्बी जमा हो गई थी। भुवन ने कहा, “मैंने एक लुक टेस्ट दिया, जिसमें मुझे क्लीन शेव होना था और तब मैंने देखा कि मेरे चेहरे पर कितनी चर्बी है। तब मुझे लगा कि मुझे अपने तरीके बदलने की जरूरत है। मैंने अपनी पूरी जीवनशैली बदल दी है और मेरे शरीर से सुस्ती पूरी तरह से दूर हो गई है।”
भुवन बाम ने इसलिए करवाई लिप सर्जरी (Bhuvan Bam New Look)
भुवन बाम ने अपनी सर्जरी पर बात करते हुए कहा,”मेरे मुंह में एक बुरा फोड़ा था जो म्यूकोसेल में बदल गया था। यह इतना बड़ा हो गया कि यह कैमरे पर दिखने लगा था, क्योंकि मेरे निचले होंठ का बायां हिस्सा फूलने लगा था। मैं उस समय शूटिंग कर रहा था, इसलिए मैंने सर्जरी करवाने के लिए ब्रेक लिया क्योंकि इसके बिना यह ठीक नहीं हो रहा था और लगातार बढ़ रहा था। अब सर्जरी के बाद वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। कभी-कभी मुझे उस जगह पर सुन्न जैसा महसूस होता है लेकिन खाना-पीना नॉर्मल हो गया है। यह अब कैमरे पर नहीं दिख रहा है।”