Aashram 3 में दिए बोल्ड सीन, ईशा गुप्ता को कैसे मिली सीरीज, प्रकाश झा को कैसे मनाया?
Aashram 3: बॉबी देओल की सीरीज आश्रम-2 का पार्ट-2 आने वाला है। इसमें अपराध, सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इससे पहले वाले पार्ट में ईशा गुप्ता भी थीं। उन्होंने कई बोल्ड सीन इसमें दिए हैं। उन्हें कैसे मिला ये रोल, लव सीन कैसे फिल्माए जाते थे। चलिए जानते हैं।
Aashram 3 Part 2: बहुचर्चित वेब सीरीज “एक बदनाम… आश्रम 3” का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला हा। इसमें बॉबी देओल फिर से बाबा निराला के किरदार में लौटेंगे। इससे पहले वाले पार्ट में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी थीं।
उन्होंने सीरीज में कई बोल्ड सीन दिए, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई। उन्हें कैसे मिला ये रोल, लव सीन कैसे फिल्माए जाते थे। चलिए आपको बताते हैं।
aashram 3 esha gupta बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो आश्रम की पहली दो सीरीज की बहुत बड़ी फैन रही हैं और उन्होंने इसे बड़े चाव से देखा। उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे उनको ये सीरीज मिली। ईशा गुप्ता ने कहा- “मुझे टीम से कॉल आया कि प्रकाश जी मुझे इस किरदार के लिए देख रहे हैं। लेकिन कोविड के कारण 5-6 दिन बर्बाद हो गए। इसके बाद मैं रोजाना प्रकाश जी को मैसेज करने लगी, सुबह से रात तक उन्हें गुड मॉर्निंग और गुड नाइट तक भेजती थी। एक बार उन्होंने मुझे बताया कि किसी और को कास्ट किया जा चुका है, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और आखिरकार मैं शो का हिस्सा बन गई।”
उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के बोल्ड और हॉट सीन कैसे फिल्माए गए। एक्ट्रेस ने बताया कि लव मेकिंग सीन करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उनका कहना था कि जब असल जिंदगी में आपने ऐसा किया होता है तो ऐसी कोई खास दिक्कत नहीं आती, दूसरे सीन की तरह ही बस इसे परफेक्ट करने की थोड़ी टेंशन रहती है।
आश्रम 3 पार्ट 2 की कहानी
Aashram 3 Part 2 Teaser Out वहीं बात करें लेटेस्ट सीजन आश्रम 3 पार्ट 2 की तो इसमें बॉबी देओल फिर से बाबा निराला के किरदार में लौटे हैं। इसमें बाबा अपनी शक्तियों के शिखर पर पहुंच चुके हैं। वो अब खुद को भगवान से भी ऊपर समझने लगे हैं और महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं रही।
इस बार पम्मी (अदिति पोहनकर) पूरी ताकत से बाबा निराला से बदला लेने की योजना बना रही है। क्या वह अपने मिशन में सफल होगी? ये देखना बेहद रोमांचक होगा। यहां देखें टीजर: