इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का मौत से पहले का वीडियो वायरल, बोली- 2025 है बेहद खराब, भगवान मुझे अगले जन्म…
Influencer Misha Agarwal Last Post: फेमस इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का 26 अप्रैल को निधन हो गया। अब उनकी मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं दिन रात रोई हूं।
Influencer digital creator Misha Agarwal before death Video
Influencer Misha Agarwal: महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली इंफ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर मीशा अग्रवाल अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थी। उनकी वीडियो लोग बेहद पसंद करते थे। उनका स्टाइल उनका लुक लोगों को इंस्पायर करता था। ऐसे में जब उनके परिवार ने उनकी मौत की खबर दी तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। किसी को यकीन नहीं हुआ कि मीशा अग्रवाल हमेशा-हमेशा के लिए अब ये दुनिया छोड़कर जा चुकी हैं। कई लोग अभी भी इसे एक प्रैंक समझ रहे हैं। अब इसी बीच मीशा अग्रवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने साल 2025 को बेहद खराब बताया था और उन्होंने कहा था कि इस साल में परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मीशा की जिंदगी में क्या चल रहा था वह किस समस्या से जूझ रही थीं या उनकी जिंदगी में कोई स्पेशल पर्सन था लोग हर चीज जानना चाहते हैं।
मीशा अग्रवाल का मौत से पहले का वीडियो वायरल (Influencer Misha Agarwal before death Video Viral)
मीशा अग्रवाल अक्सर इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ वीडियो या रिल्स शेयर करती रहती थी। वह किसी वीडियो में हंसी मजाक तो किसी में अपने दिल की बात बताती नजर आती थी। अब उनके जाने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है। जो उन्होंने मार्च महीने में अपनी मौत से डेढ़ महीने पहले शेयर किया था। इसमें मीशा के चेहरे पर कोई हंसी नहीं थी वह केवल 2025 को खराब साल बता रही थीं। उन्होंने वीडियो में कहा था, “ये साल पिछले साल से भी ज्यादा बुरा कैसे जा रहा है। 2 महीने में मेरे साथ 2 हजार से भी ज्यादा बुरी चीजें हो चुकी हैं।”
मीशा अग्रवाल ने 2025 को बताया था बेहद खराब साल (Misha Agarwal Instagram)
मीशा ने आगे वीडियो में कहा, “तारे एस्ट्रोलॉजर ने बताया कि 2024 काट लो 2025 बहुत अच्छा जाएगा। पहले मुझे पिछला साल ज्यादा खराब लगता था लेकिन 2025 में 2 महीने बिताने के बाद ही मुझे समझ आया कि नहीं 2024 अच्छा था। इतनी दिक्कत एक साथ एक आदमी की जिंदगी में कैसे आ सकती हैं। 2 महीने दिन रात में रोई हूं। इन 2 महीनों ने मुझे काफी कुछ जीवन के बारे में सीखा दिया है। भगवान में एक स्ट्रांग सोल्जर नहीं हूं। प्लीज मुझे अगले जन्म एक स्टार किड ही कीजो…।”
मीशा अग्रावाल के निधन की पुष्टि परिवार ने की (Misha Agarwal Death)
मीशा अग्रवाल की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। केवल मीशा के परिवार ने उनकी आईडी से एक पोस्ट किया और लिखा कि अब मीशा हमारे बीच नहीं रही है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर इसपर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उनके निधन को प्रैंक बता रहा है तो कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।