scriptपहलगाम हमले में शहीद हुए विनय की पत्नी हिमांशी हैं Elvish Yadav की दोस्त, यूट्यूबर ने वीडियो किया शेयर | Elvish Yadav big revealed pahalgam attack death navy officer vinay narwal wife himashi was his friend | Patrika News
OTT

पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय की पत्नी हिमांशी हैं Elvish Yadav की दोस्त, यूट्यूबर ने वीडियो किया शेयर

Pahalgam Terror Attack: यूट्यबर एल्विश यादव ने बताया कि पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी उनकी दोस्त है और हिमांशी से फोन पर क्या बात हुई…

मुंबईApr 26, 2025 / 09:31 am

Priyanka Dagar

Elvish Yadav big revealed pahalgam attack

एल्विश यादव ने बताया हिमांशी हैं मेरी दोस्त

Elvish Yadav React Pahalgam Attack: मंगलवार को देश उस समय सन्न रह गया जब खबर आई कि पहलगाम में आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों को गोली मार दी। इसी हमले में एक नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की भी जान चली गई है जो उस समय अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मनाने गए हुए थे। उनकी पत्नी हिमांशी के सामने आतंकवादियों ने विनय को मार दिया। उनकी 7 दिन पहले ही शादी हुई थी और दोनों हनीमून ने के लिए कश्मीर गए थे। अब दोनों के शादी से लेकर अंतिम संस्कार के कई वीडियो और फोटो सामने आए, जिसे जिसने भी देखा वह भावुक हो उठा। अब इसी बीच हिमांशी को लेकर एल्विश यादव ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हिमांशी को वह जानते हैं।

पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय की पत्नी हिमांशी है एल्विश की दोस्त (Elvish Yadav Vlog)

हमले के बाद से ही जिन लोगों की जान गई हैं उनके कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एल्विश ने भी जब वो वीडियो देखें तो उन्हें पहले पता नहीं चला, लेकिन बाद में दूसरे वीडियो में उन्होंने अपनी पुरानी दोस्त को पहचान लिया। एल्विश ने अपने व्लॉग में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया, “मैंने हमले में शहीद हुए लोगों के वीडियो देखे तो मुझे पहले पता नहीं चला, लेकिन जब दूसरी बार मैं वीडियो देखने लगा तो मैं स्तब्ध रह गया- अरे ये तो हिमांशी है। हमने साथ में ग्रेजुएशन किया है। हालांकि, ग्रेजुएशन के बाद हमारी कभी बात नहीं हुई।”
यह भी पढ़ें

‘केसरी 2’ की बढ़ी रफ्तार, ‘जाट’ को किया फुस्स, जानें पहले दिन ‘ग्राउंड जीरो’ का क्या रहा हाल? 

एल्विश ने वायरल वीडियो में हिमांशी को पहचाना था

एल्विश ने आगे बताया, “जब मैंने हिमांशी को पहचान लिया तो भी मेरी हिम्मत नहीं हुई कि उसे फोन कर सकूं। आप उस व्यक्ति से क्या कहोगे जिसने अपने पति को अपनी आंखों के सामने मरते देखा हो? इसलिए मैंने दूसरे दोस्त को कॉल किया जो हिमांशी के टच में था। उसने बताया कि उसने हिमांशी को कॉल किया था, लेकिन हिमांशी ने उसका कॉल नहीं उठाया। फिर उसने लगातार कई साले कॉल किए और आखिरकार हिमांशी ने 31वें कॉल का जवाब दिया। उसने मेरे दोस्त को बताया कि रिपोर्ट सच थी – आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू करने से पहले धर्म के बारे में पूछा था।”

एल्विश यादव ने की हिमांशी के लिए प्रार्थना

एल्विश ने अपने व्लॉग के आखिरी में कहा, “यह हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। यह भयानक है। मेरी प्रार्थनाएं हिमांशी और उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने किसी को खोया है। हमें इस क्रूरता के सामने खुद को कमजोर पड़ने नहीं देना चाहिए।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय की पत्नी हिमांशी हैं Elvish Yadav की दोस्त, यूट्यूबर ने वीडियो किया शेयर

ट्रेंडिंग वीडियो