InfluencerMisha Agrawal Passed Away: फेमस इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने हंगामा मचा दिया है। मीशा अपने मजेदार रील्स और मजाकिया कंटेंट के लिए जानी जाती थी। मीशा 2 दिन बाद अपना जन्मदिन मनाने वाली थी। वह 2 दिन बाद 25 साल की होने वाली थी उससे पहले ही वह दुनिया से रुखसत हो गई है। मीशा के निधन की पुष्टि उनके परिवार की तरफ से की गई है। मीशा के निधन से सोशल मीडिया यूजर्स जो उनकी वीडियो पसंद करते थे जो उन्हें जानते थे सभी को बड़ा झटका लगा है।
मीशा अग्रवाल का जन्मदिन से 2 दिन पहले निधन (Digital Creator and influencer Misha Agrawal Passed Away)
बता दें, मीशा अग्रवाल के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए दी गई है। मीशा के परिवार ने उनके निधन की जानकारी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर शेयर कर रहे हैं। आपने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए आपका धन्यवाद। हम अब भी इस नुकसान से उबर नहीं पाए हैं। मीशा को जो प्यार और अपनापन आप सबने दिया, उसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। कृपया उन्हें अपनी यादों में रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें।”
मीशा अग्रवाल के परिवार ने दी उनके निधन की खबर (Misha Agarwal Dies 2 days before her 25th birthday)
मीशा अग्रवाल को लेकर जैसे ही ये पोस्ट आया देखते-देखते वायरल हो गया। एक तरफ जहां यूजर्स इस खबर पर दुख जाहिर कर रहे हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, कई इसे प्रैंक बता रहे हैं। उनका मानना है कि ये महज एक मजाक है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं वाकई उम्मीद करता हूं कि यह सच नहीं है, वह बहुत सुंदर और प्रतिभाशाली लड़की थी। उसका दर्द अकल्पनीय होगा, उसके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं।” दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं सच में यकीन नहीं हो रहा है कि मीशा इस दुनिया में नहीं रही।” तीसरे ने लिखा, “क्या ये सच है? मैं तो पूरी तरह हैरान हूं!!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “नहीं हो सकता ये महज एक मजाक है।”
मीशा अग्रवाल के थे 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स (Misha Agarwal Instagram)
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर themishaagrawalshow नाम से मीशा के अकाउंट पर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। फैंस उनके वीडियोज को काफी पसंद करते थे।