Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब राखी सावंत को तलब किया है। साइबर सेल ने एक्ट्रेस को 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।
बता दें अभिनेत्री राखी सावंत भी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में जज बनकर जा चुकी हैं। उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
आरोपी आज दर्ज कराएंगे बयान
आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना आज शुक्रवार को महाराष्ट्र साइबर सेल कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराएंगे।
जानकारी के अनुसार, तीनों महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, वे उनके सामने पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद समय रैना को गुरुवार को फिर से समन भेजा गया।
नोटिस: प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया।
India’s Got Latent Controversy बीते दिनों समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।”
बता दें कि साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद
साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल हुए थे।
Rakhi-Sawant: India’s Got Latent साइबर पुलिस शो में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है। इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं। जिन्हे अब तलब किया जा रहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया था। साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी।