scriptमुश्किल दौर से गुजर रही हैं उर्फी जावेद, हर जगह से मिल रहा है रिजेक्शन, टूट गए ये सपना | Patrika News
OTT

मुश्किल दौर से गुजर रही हैं उर्फी जावेद, हर जगह से मिल रहा है रिजेक्शन, टूट गए ये सपना

Urfi Javed: रिजेक्शन पर रिजेक्शन के बाद उर्फी जावेद का चौंकाने वाला पोस्ट सामने आया है। उन्होंने बताया कि उनका सपना टूट गया है क्योंकि…

मुंबईMay 14, 2025 / 06:30 pm

Saurabh Mall

Urfi Javed

Urfi Javed

Urfi Javed Latest Post: उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। पोस्ट में उर्फी ने खुलासा किया कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं, मगर कुछ कारणों से उनका यह सपना अधूरा रह गया।

सोशल मीडिया इन्फ़्लुवेनसर ने पोस्ट में क्या लिखा?

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक (Urfi Javed Latest Post) पोस्ट शेयर किया और लिखा, ”मैं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर थी। कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थी। कहीं पर भी स्पॉट नहीं हो रही थी क्योंकि मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी। मेरा अब बिजनेस नहीं चल रहा। मैंने काफी अलग-अलग चीजें भी कोशिश की, लेकिन हर बार ही मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। मुझे इंडे वाइड के जरिए कान्स जाने का मौका भी मिला था, लेकिन जैसी मेरी किस्मत में लिखा था, मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया। मैं कुछ मजेदार आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी (दीपा खोसला और क्षितिज कांकरिया को बहुत-बहुत धन्यवाद), लेकिन वीजा रिजेक्ट होने के बाद मैं और मेरी टीम बेहद निराश हो गई हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, ”मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग खुद रिजेक्शन से गुजरे होंगे और मुझे आपकी कहानियां जानना अच्छा लगेगा। आइए एक-दूसरे का समर्थन करें क्योंकि रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं है। यह आपको और कड़ी मेहनत करने के लिए मोटिवेट करता है। रिजेक्शन के बाद, निराश महसूस करना और उस पर रोना साधारण है। यहां तक कि मैं भी रोती हूं, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो हर रिजेक्शन एक मौका है। जिंदगी में बहुत सारे रिजेक्शन के बाद। मैं रुकने वाली नहीं हूं और इसलिए आपको भी नहीं रुकना चाहिए।”

रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय बिखेरेंगी खूबसूरती का जलवा

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हर बार की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी। इसके अलावा जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर भी आने वाले हैं। क्योंकि कान्स में उनकी फिल्म होम बाउंड की स्क्रीनिंग होने वाली है। इसके अलावा शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरान्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होंगी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / मुश्किल दौर से गुजर रही हैं उर्फी जावेद, हर जगह से मिल रहा है रिजेक्शन, टूट गए ये सपना

ट्रेंडिंग वीडियो