scriptतलाकशुदा युजवेंद्र चहल को लेकर RJ Mahvash ने किया पोस्ट, लिखा- अपने लोगों के साथ… | yuzvendra-chahal-rj-mahvash-relationship-instagram-post | Patrika News
OTT

तलाकशुदा युजवेंद्र चहल को लेकर RJ Mahvash ने किया पोस्ट, लिखा- अपने लोगों के साथ…

RJ Mahvash And Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का नाम धनश्री वर्मा से तलाक के बाद और पहले भी जोड़ा जाता रहा। इसी बीच आरजे महवश ने युजवेंद्र के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है। इसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

मुंबईApr 09, 2025 / 05:56 pm

Jaiprakash Gupta

आरजे महवश युजवेंद्र चहल

आरजे महवश युजवेंद्र चहल

RJ Mahvash And Yuzvendra Chahal: फेमस क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का नाम हाल ही में काफी सुर्खियों में रहा है। डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल का नाम महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। 
दोनों को साथ में समय बिताते हुए देखा गया है जिसके बाद फैंस इनकी दोस्ती से आगे बढ़कर इनके रिश्ते के बारे में कयास लगाने लगे हैं। हालांकि, महवश ने साफ किया है कि वो चहल को डेट नहीं कर रही हैं। लेकिन अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट ने फिर से खलबली मचा दी है सोशल मीडिया पर।
यह भी पढ़ें

“विजय चाहिए?” सवाल सुनते ही भड़कीं तमन्ना भाटिया, जर्नलिस्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब

आरजे महवश का चहल के लिए स्पेशल पोस्ट

हाल ही में आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल को लेकर स्पेशल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-“अपने लोगों के साथ हर अच्छे-बुरे समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए। हम सब आपके लिए हैं युजवेंद्र चहल।”
यह भी पढ़ें

9 से 5 की जॉब करना चाहती थीं अजय देवगन की वाइफ Kajol, ‘गदर’ पर भी तोड़ी चुप्पी

महवश ने चहल के साथ जो फोटो शेयर की है वो उनके मजबूत दोस्ती के रिश्ते को दर्शाता है।

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते पर फैंस में हलचल

इस पोस्ट के बाद फिर से फैंस के बीच हलचल है। महवश ने चहल और उनकी टीम पंजाब किंग्स का खुले तौर पर समर्थन किया है, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। कुछ लोग रिश्ता पक्का होने और रिलेशनशिप में होने की बात कमेंट बॉक्स में करने लगे। 

युजवेंद्र चहल ने किया महवश के पोस्ट पर रिएक्ट

हैरानी की बात ये है कि युजवेंद्र चहल ने महवश के इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। उन्होंने महवश को टैग करते हुए लिखा-“आप लोग मेरी स्पाइन हैं! हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए थैंक्यू।”
इस पोस्ट के बाद चहल का ये प्यारा सा कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लोग खूब लाइक करने लगे। 

दोनों का यूं एक-दूसरे को सपोर्ट करना किसी नए रिश्ते की तरफ तो इशारा नहीं, लोग ऐसी भी बातें कर रहे हैं। इस पर आपका क्या विचार है?

Hindi News / Entertainment / OTT News / तलाकशुदा युजवेंद्र चहल को लेकर RJ Mahvash ने किया पोस्ट, लिखा- अपने लोगों के साथ…

ट्रेंडिंग वीडियो