जानकारी के अनुसार शनिवार शाम नवलखा रोड स्थित बस्ती की गली निवासी इरफान खान जिनकी की तीन साल की पुत्री जैनम घर की दूसरी मंजिल पर बालकनी में खेलते-खेलते नीचे गिर गई। परिवार के सदस्य घर के काम में व्यस्त थे। घायल जैनम काफी देर तक बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ी रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार फारूख ने बच्ची को देखा और उसे गोद में उठाया और घटना की जानकारी जैनम के परिजनों को दी। इसके बाद बच्ची को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी तथा हाथ फ्रेक्चर हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जोधपुर एम्स रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पिता फैक्ट्री में काम पर गए, घर पर थी मां और बुआ
रिश्तेदार जावेद जिलानी ने बताया कि जैनम के पिता इरफान खान कपड़ा फैक्ट्री में काम पर गए हुए थे। घर में मां और बुआ थी। जैनम का बड़ा भाई घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान जैनम बालकनी से गिरकर घायल हो गई। घटना पड़ोस के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।