scriptPali Crime: एक्शन मोड में दिखी पुलिस, थाइलैंड की 3 लड़कियों के साथ मिले 6 लड़के, मच गया हड़कंप | Raid on spa center in Pali, police arrested 9 people including 3 girls | Patrika News
पाली

Pali Crime: एक्शन मोड में दिखी पुलिस, थाइलैंड की 3 लड़कियों के साथ मिले 6 लड़के, मच गया हड़कंप

स्पा के अंदर स्पा जैसा कोई काम नहीं दिखा। पुलिस ने इसे स्पा की आड़ में देह व्यापार माना है।

पालीFeb 19, 2025 / 09:46 am

Rakesh Mishra

Spa center in Pali

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली शहर समेत जिलेभर में कई जगह स्पा सेंटर अरसे से चल रहे हैं। स्पा सेंटरों को लेकर पुलिस की नींद अब खुली है। नवनियुक्त प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी उषा यादव ने सुमेरपुर रोड पर एक स्पा पर दबिश दी। यहां से थाइलैंड की 3 युवतियों के साथ 6 युवकों को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि स्पा की आड़ में यहां अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर कार्रवाई की गई।

संबंधित खबरें

पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित नेचुरल थाई स्पा सेंटर पर पुलिस ने दबिश दी। यहां थाइलैंड की तीन युवतियों के साथ 6 युवक मिले। स्पा के अंदर स्पा जैसा कोई काम नहीं दिखा। पुलिस ने इसे स्पा की आड़ में देह व्यापार माना है। पुलिस ने तीनों विदेशी युवतियों को सखी सेंटर भेजा है। युवकों से भी पूछताछ की जा रही है।

कमरे को बनाया स्पा सेंटर

यह स्पा सुमेरपुर रोड पर एक होटल के पीछे कमरे में चल रहा था। इसका मालिक होटल मालिक ही बताया जा रहा। स्पा में आने-जाने के लिए होटल के अंदर से रास्ता है। थाइलैंड की तीनों युवतियां भी इसी होटल में रहती हैं।
यह वीडियो भी देखें

जिलेभर में दर्जनों स्पा

स्पा सेंटर की गतिविधियों से सभी वाकिफ है। पाली शहर में औद्योगिक क्षेत्र, टीपी नगर थाना में भी कई स्पा सेंटर संचालित है। पिछले दिनों नया गांव रोड पर स्पा संचालक के खिलाफ बस्ती के लोगों ने विरोध जताया था। सोजत और सुमेरपुर में भी स्पा सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं।

Hindi News / Pali / Pali Crime: एक्शन मोड में दिखी पुलिस, थाइलैंड की 3 लड़कियों के साथ मिले 6 लड़के, मच गया हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो