scriptPali News: बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, अस्पताल में याद करते-करते तोड़ दिया दम | After the death of the son, now the mother also died in Pali | Patrika News
पाली

Pali News: बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, अस्पताल में याद करते-करते तोड़ दिया दम

रावणा राजपूत जागृति मंच के अध्यक्ष यशवंत सिंह परिहार ने बताया कि सोजत सिटी थानान्तर्गत खारिया नींव निवासी कुन्दनसिंह खींची का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव सालावास में फेंका गया था।

पालीDec 11, 2024 / 10:37 am

Rakesh Mishra

Mother dies after son

फाइल फोटो

Pali News: विवेक विहार थानान्तर्गत सालावास गांव में सड़क किनारे झाड़ियों के पास संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने के बाद मां का भी दम टूट गया। वह पाली जिले के सोजत सिटी के अस्पताल में भर्ती थी और संभवत: पुत्र की मृत्यु के सदमे से मृत्यु हुई है। उधर, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा।
रावणा राजपूत जागृति मंच के अध्यक्ष यशवंत सिंह परिहार ने बताया कि सोजत सिटी थानान्तर्गत खारिया नींव निवासी कुन्दनसिंह खींची का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव सालावास में फेंका गया था। वो पाली के सोजत सिटी के अस्पताल में भर्ती मां का इलाज करवा रहा था। तब कुछ लोगों ने उसे बाहर बुलाया था और कैम्पर में अपहरण कर ले गए थे। हत्या के बाद शव सालावास में फेंका था। मृतक की जेब से मिली मां के इलाज संबंधी पर्ची से शिनाख्त हो पाई थी। पुत्र की मौत के बाद अस्पताल में भर्ती मां का भी दम टूट गया।

समाज में रोष व्याप्त, कार्रवाई की मांग

पूर्व विधायक मनीषा पंवार व पूर्व सरपंच देवीसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में रावणा राजपूत समाज के लोग एम्स मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए और हत्याकाण्ड के प्रति रोष जताया। उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई। पुलिस ने निष्पक्ष जांच व जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। तब परिजन राजी हुए और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सका।

Hindi News / Pali / Pali News: बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, अस्पताल में याद करते-करते तोड़ दिया दम

ट्रेंडिंग वीडियो