ठगी होने पर इन नंबर पर करें कॉल
साइबर अपराध का शिकार होने पर आप तुरंत साइबर पुलिस थाना पाली के हेल्पलाइन नंबर 9530420905 या नेशनल साइबर पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
येे रहे मौजूद
निवर्तमान पार्षद शिवराम जाट, बाबूलाल माली, सुखराम पटेल, देवाराम कुमावत, प्रेमसिंह रावत, छोगाराम पटेल, धर्माराम कुमावत, पुखराज पंवार, लक्ष्मण सिंह,असिया देवी, विष्णु देवी, हीरादेवी, छोटू कंवर, गुलाबसिंह, मुकेश, सुगन, माणक कुमावत, कानदास, चंदूभाई, माधुसिंह, कालू महाराज समेत कई लोग मौजूद रहे।
इन्होंने कहा…
राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस के एक्सपर्ट की ओर से साइबर ठगी से बचने की बहुत ही अच्छे तरीके से जानकारी दी गई। निश्चित ही लोगों में जागरूकता आएगी। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम सभी वार्डों में चलाए जाने चाहिए। इससे लोग साइबर ठगी से बच सकेंगे। –शिवराम जाट, निवर्तमान पार्षद राजस्थान पत्रिका के जागरूकता कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट ने महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जानकारी दी। इससे उनमें जागरूकता आई है। आने वाले समय में सभी साइबर ठगी से बच सकेंगे। अब घर-परिवार के साथ आस-पड़ौस के लोगों को भी जागरूक करेंगें।