scriptश्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला, परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण शव छोड़कर भागे, 40 से अधिक को मारा डंक | Bees attack at the crematorium, family members, relatives and villagers ran away leaving the dead bodies, more than 40 were stung | Patrika News
पाली

श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला, परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण शव छोड़कर भागे, 40 से अधिक को मारा डंक

पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के एंदला गांव की है घटना, दाह संस्कार करने पहुंचे 40 से अ​धिक लोगों को मधुमक्खियों ने मारा डंक, तीन गंभीर घायल का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी, अन्य घायलाें का गुंदोज व गुड़ा एंदला के अस्पताल में करवाया उपचार।

पालीMar 24, 2025 / 05:46 pm

Suresh Hemnani

श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला, परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण शव छोड़कर भागे, 40 से अ​धिक को मारा डंक

पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती घायल के चेहरे से मधुमक्खियों के डंक निकालते परिजन।

Pali News : पाली जिले के गुड़ाएंदड़ा थाना क्षेत्र के एंदला गांव में एक बुजुर्ग व्य​क्ति की मौत हो गई। अंतिम संस्कार में 100 से अ​धिक लोग शामिल हुए। शव को श्मशान ले जाने के दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें मधुमक्खियों ने 40 से अ​​धिक लोगों को डंक मारा। तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।
जानकारी के अनुसार जिले के गुड़ा एंदला गांव निवासी बुजुर्ग पूराराम (70) पुत्र अमेदाराम देवासी का रविवार रात को निधन हो गया था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे मृतक के परिजन, रिश्तेदार ओर ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर जा रहे थे। श्मशान में शव रखने के दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हमले में मधुमक्खियों ने 40 से ​अ​​धिक लोगों को डंक मारा। जिसमें गुड़ा एंदला निवासी मंगलाराम (40) पुत्र पूराराम, देवाराम (65) पुत्र भीमाराम, हिमताराम (62) निवासी कानेलाव गांव गंभीर घायल हो गए। उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया। फिलहाल उनका उपचार जारी है। वहीं कुछ घायलों को गुंदोज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व गुड़ा एंदला के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।

शव का एक घंटे बाद किया अंतिम संस्कार

ग्रमाीणों ने बताया कि श्मशान घाट में हुए मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कई लोग इधर-उधर भागे गए। कई लोगों ने अपने साथ लाए गमछे को ढक्कर अपनी जान बचाई। घायलों को अस्पताल ले जाने व मधुमक्खियों के छंट जाने के करीब एक घंटे बाद मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

Hindi News / Pali / श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला, परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण शव छोड़कर भागे, 40 से अधिक को मारा डंक

ट्रेंडिंग वीडियो