रात के अंधेरे में कार के आगे अचानक दिखे दो भालू, फिर क्या हुआ, देखें पूरा वीडियो…
राजस्थान के पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र में परशुराम महादेव दर्शनार्थ कार चालकों को अरण्य सरहद की सड़क पर नजर आए दो भालू


सड़क किनारे विचरण करते दो भालू।
पाली/सादड़ी। राजस्थान के पाली जिले के सादडी-कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य से गुजरती सड़कों पर इनदिनों गर्मी बढ़ने के साथ ही वन्यजीवों की चहलकदमी शुरू हो गई है। रविवार रात परशुराम महादेव दर्शन करने जाते वक्त अरण्य सरहद सड़क पर दो भालू एक साथ नजर आए। कार में सवार युवकों ने गाड़ी की लाइट से आगे खड़े दो भालू को अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किए। वन अधिकारियों की माने तो वन्यजीव से दूरी बनाकर रखने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Hindi News / Pali / रात के अंधेरे में कार के आगे अचानक दिखे दो भालू, फिर क्या हुआ, देखें पूरा वीडियो…