इन प्रजापतियों के पौधे किए तैयार
गुलर, पीपल, जामुन, बोगनवेल, चुरेल, आम, अर्जुन, करंज, ईमली, नीम, कुमठा, कचनार, बांस, अमरूद, वला, गुलमोहर, प्लेटाफार्म, बेलपत्र, सीताफल, कनेर आदि। विडम्बना, पौधे कितने पनपे पता नहीं
वन विभाग की ओर से लगाए जाने वाले पौधे पनपे या नहीं इसकी जानकारी तो विभाग के पास होती है, लेकिन जो अन्य विभाग या व्यक्ति ले जाते है। उन पौधों के विकसित होने को लेकर विभाग के पास कोई जानकारी नहीं होती। विभाग की ओर से पिछले साल भी 14 लाख 50 हजार पौधे तैयार कर बांटे गए थे। वन विभाग का दावा है कि उनमें से उनकी ओर से लगाए गए 1 लाख से अधिक पौधों में से अधिकांश जीवित है। जो अन्य विभाग या अधिकारी ले गए। उसकी जानकारी नहीं है।
इनका कहना है…
जिले की नर्सरी में विभाग की ओर से पौधों को तैयार किया है। जिनका वितरण बरसात के समय किया जाएगा। विभाग की ओर से भी पौधे लगाए जाएंगे। –पी. बाला मुरुगन, डीएफओ, वन विभाग, पाली
नर्सरी-तैयार किए पौधे
● देसूरी- 130000 ● सेलीबांध- 100000 ● सेवाड़ी- 230000 ● मालनू- 75000 ● जवाई बांध- 125000 ● पाली- 100000 ● रोहट- 100000 ● गुन्दोज- 50000 ● फुलाद- 90000 ● सियाट- 180000 ● सेन्दड़ा- 220000