scriptWatch Video : यहां 11 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में, जीवन भर साथ निभाने का किया वादा | Patrika News
पाली

Watch Video : यहां 11 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में, जीवन भर साथ निभाने का किया वादा

सरगरा समाज का प्रथम सामूहिक विवाह समारोह

पालीApr 14, 2025 / 08:07 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : यहां 11 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में, जीवन भर साथ निभाने का किया वादा

वैवाहिक बंधन में बंधे जोड़े।

Pali News : पाली शहर के नया गांव क्षेत्र के जेसीबी वाली गली स्थित भवानी पुनाघर हिंगलाज भैंसाघर माताजी मंदिर परिसर में सोमवार को सरगरा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। समस्त क्षत्रियसरगरा समाज प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की देखरेख में आयोजित इस सम्मेलन में 11 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। जिन्हें कार्यक्रम में मौजूद परिजनों के साथ समाज के लोगों ने आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत सोमवार सुबह गाजे-बाजे से निकासी निकाली। जो नया गांव क्षेत्र के जेसीबी वाली गली से रवाना हुई। निकासी में आगे-आगे घोड़े पर सवार संत और समाज के प्रबुद्धजन चल रहे थे। उनके पीछे-पीछे सजी-धजी गाड़ियों में सवार दूल्हा-दुल्हन चल रहे थे। पूरे रास्ते युवा नाचते गाते चल रहे थे। निकासी भवानी पुनाघर हिंगलाज भैंसाघर माताजी मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। जहां शुभ मुहूर्त में पंडितों ने सभी 11 जोड़ों का विवाह सम्पन्न करवाया। संत सम्पतनाथ महाराज ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को समाज के भामाशाह की ओर से उपहार में घरेलू सामान दिए। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में संतों एवं भामाशाहों और अतिथि विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख को सम्मानित किया।

व्यवस्थाओं में ये जुटे रहे

अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य व अध्यक्ष जगदीश राठौड़ ने बताया कि व्यवस्था में उपाध्यक्ष भंवरलाल, सचिव प्रकाश काग, सहसचिव लक्ष्मीकांत मारू, कोषाध्यक्ष शंकरलाल वोलावणिया, सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मण वोलावणिया, संगठन मंत्री बाबूलाल खाटक, श्रवण डिबिया, आउवा चौताला अध्यक्ष घीसू लाल ठेकदार, वजाराम हेमावास,रूपजी मंडिया, गोरधन आरआई, एडवोकेट भागीरथ, जेठाराम भाटी, प्रकाश पार्षद, टीकम, नारायण गहलोत एवं संत शिरोमणि नवलाराम महाराज सरगरा समाज सेवा समिति पाली के पदाधिकारी और समाज के लोग जुटे नजर आए।

Hindi News / Pali / Watch Video : यहां 11 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में, जीवन भर साथ निभाने का किया वादा

ट्रेंडिंग वीडियो