दमकल विभाग प्रभारी रामलाल गहलोत ने बताया कि मुम्बई में वर्ष 1944 में विक्टोरिया जहाज में आग लग गई थी। उसमें मुम्बई व पूना के 66 दमकलकर्मी शहीद हो गए थे। उनकी याद में प्रतिवर्ष फायर सेवा दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सोमवार को बांडी नदी के निकट स्थित अग्निशमन केन्द्र में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर फायर दिवस मनाया। इसके बाद दमकल गाडि़यों की जागरूकता रैली निकाली जो मस्तान बाबा, सूरजपोल सर्किल, गांधी मूर्ति, सुभाष सर्किल, मिल गेट, हाउसिंग बोर्ड से वापस ओवरब्रिज होते हुए महाराणा प्रताप चौहारा, नया गांव, मंडिया रोड, पणिहारी चौराहा होते हुए पुन: बांड़ी नदी के निकट अग्निशमन केन्द्र पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके जुगल किशोर, राहुल, कमल, भवानी शंकर, लक्ष्मी, विजय पन्नू, नरेन्द्र, दीपक, वाहन चालक सत्यनारायण पारीक, हीरालाल, महेन्द्र, रतन आदि दमकलकर्मी साथ रहे।