scriptNational Fire Service Day : मुम्बई में वर्ष 1944 में शहीद हुए 66 दमकलकर्मियों को आज पाली में दी श्रद्धांजलि | National Fire Day 2025: Tribute paid to 66 firefighters who were martyred in Mumbai in the year 1944 in Pali today | Patrika News
पाली

National Fire Service Day : मुम्बई में वर्ष 1944 में शहीद हुए 66 दमकलकर्मियों को आज पाली में दी श्रद्धांजलि

पाली शहर में फायर दिवस पर निकाली दमकल गाड़ियों की जागरूकता रैली

पालीApr 14, 2025 / 09:03 pm

Suresh Hemnani

National Fire Day 2025 : मुम्बई में वर्ष 1944 में शहीद हुए 66 दमकलकर्मियों को आज पाली में दी श्रद्धांजलि

पाली शहर के अग्निशमन केन्द्र में राष्ट्रीय फायर दिवस पर शहीद दमकलकर्मियों को श्रद्धांजलि देते दमकलकर्मी।

National Fire Service Day 2025 : पाली शहर के बांडी नदी के निकट स्थित अग्निशमन केन्द्र में सोमवार को राष्ट्रीय फायर सेवा दिवस मनाया गया। इस मौके दमकल कर्मियों ने वर्ष 1944 में शहीद हुए 66 दमकल कर्मियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहर में दमकल गाडि़यों के साथ कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकाली।
दमकल विभाग प्रभारी रामलाल गहलोत ने बताया कि मुम्बई में वर्ष 1944 में विक्टोरिया जहाज में आग लग गई थी। उसमें मुम्बई व पूना के 66 दमकलकर्मी शहीद हो गए थे। उनकी याद में प्रतिवर्ष फायर सेवा दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सोमवार को बांडी नदी के निकट स्थित अग्निशमन केन्द्र में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर फायर दिवस मनाया। इसके बाद दमकल गाडि़यों की जागरूकता रैली निकाली जो मस्तान बाबा, सूरजपोल सर्किल, गांधी मूर्ति, सुभाष सर्किल, मिल गेट, हाउसिंग बोर्ड से वापस ओवरब्रिज होते हुए महाराणा प्रताप चौहारा, नया गांव, मंडिया रोड, पणिहारी चौराहा होते हुए पुन: बांड़ी नदी के निकट अग्निशमन केन्द्र पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके जुगल किशोर, राहुल, कमल, भवानी शंकर, लक्ष्मी, विजय पन्नू, नरेन्द्र, दीपक, वाहन चालक सत्यनारायण पारीक, हीरालाल, महेन्द्र, रतन आदि दमकलकर्मी साथ रहे।

Hindi News / Pali / National Fire Service Day : मुम्बई में वर्ष 1944 में शहीद हुए 66 दमकलकर्मियों को आज पाली में दी श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो