scriptराजस्थान में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक में घुसी कार, दंपती, बेटे सहित 4 की दर्दनाक मौत | Horrible road accident in Rajasthan: Car rams into parked truck, 4 people including couple and son die tragically | Patrika News
पाली

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक में घुसी कार, दंपती, बेटे सहित 4 की दर्दनाक मौत

हादसे में तीन गंभीर घायल, ब्यावर-पिंडवाडा हाइवे पर हुआ हादसा, कार के परखचे उड़े

पालीMay 02, 2025 / 05:54 pm

Suresh Hemnani

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक में घुसी कार, दंपती, बेटे सहित 4 की दर्दनाक मौत

हादसे में कार सवार दंपती, बेटे सहित चार जनों की मौत हो गई। फाइल फोटो

सुमेरपुर(पाली)। पाली जिले के सुमेरपुर के समीप ब्यावर-पिंडवाडा हाइवे पर शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसे में कार सवार पति-पत्नी, बेटे सहित चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया। जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पाली जिले के ​खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के डायलाना कलां निवासी सुरेश कुमार पुत्र सोहनलाल रावल ब्राह्मण महाराष्ट्र के थाना में व्यवसायरत थे। वे गुरुवार को अपने गांव के समीप एक मेले में भाग लेने के लिए परिवार सहित कार में सवार होकर गांव के लिए रवाना हुए। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे ब्यावर-पिंड़वाडा हाइवे पर सुमेरपुर के समीप तेज रफ्तार कार एक होटल के सामने खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर सुमेरपुर सदर थानाधिकारी भगाराम मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

कार से मशक्कत से निकाले शव

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से बड़ी मुश्किल से घायलों और शवों को बाहर निकाल एंबुलेंस से राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने डायलाना कलां निवासी सुरेश (49) पुत्र सोहनलाल रावल, सीता (45) पत्नी सुरेश रावल , प्रहलाद (14) पुत्र सुरेश रावल और विष्णु (14) पुत्र उत्तम रावल को मृत घोषित किया। इसके अतिरिक्त डायलाना कलां निवासी अनीता पत्नी प्रवीण रावल, दीया पुत्री प्रवीण रावल और हर्षिता पुत्री सुरेश रावल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया है।

हंसी मजाक के बीच होटल में खाया खाना

जानकारी के अनुसार सुरेश रावल महाराष्ट्र के थाना से हसीं खुशी रवाना हुए। सिरोही में एक होटल पर सभी ने साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद सभी फिर अगले सफर के लिए रवाना हुए। लेकिन, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। पति-पत्नी, बेटा और भांजे को मौत अपने आगोश में समेट गई।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि कार में सवार एक युवती को मामूली चोंट आई। एयरबेग खुलने से उसकी जान बच गई। उधर पुलिस आशंका जता रही है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से मौके से हटाया गया।

डीप फ्रिज के लिए भटकते रहे परिजन

दुर्घटना के बाद चारों मृतकों के क्षत-विक्षप्त शव राजकीय उप जिला अस्पताल सुमेरपुर की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों के रिश्तेदार दिसावर में होने से शुक्रवार देर रात सुमेरपुर पहुंचने की संभावना को देखते हुए शव नहीं लिए। शवों को रखने के लिए परिजन और समाजबंधुओं को डीप फ्रिज के लिए भटकना पड़ा। अस्पताल में उपलब्ध एक मात्र डीप फ्रिज खराब होने से समाजबंधुओं ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से चार डीप फ्रिज की व्यवस्था करनी पड़ी।

Hindi News / Pali / राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक में घुसी कार, दंपती, बेटे सहित 4 की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो