पाली शहर सहित हाईवे पर रात 8 बजे बाद ज्यादा दाम पर बिकती शराब।
Patrika Sting : राजस्थान में लाइसेंसी शराब दुकान खुलने का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक निर्धारित बताया, बावजूद इसके पाली शहर के साथ हाई-वे पर रात 8 बजे बाद ज्यादा दाम लेकर बेखौफ शराब बेची जा रही। आबकारी विभाग इन दुकान संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। जिसके चलते शराबी देर रात तक सड़कों पर घूमते नजर आ रहे। पत्रिका टीम ने रात 8 बजे बाद पाली शहर के साथ-साथ हाई-वे पर संचालित शराब दुकानों पर पड़ताल की। इन दुकानों पर सेल्समैन बेखौफ शराब बेचते नजर आए। शराब कारोबार से जुड़े इन लोगों में न कोई कार्रवाई का भय दिखा और न ही कोई नियम कायदा।
देर तक कई शराब दुकानों पर शराब मिलने से नशेडियों का रात तक सड़कों पर जमावड़ा शहर के लोगों को खासी परेशानी में डाल रहा है। इसपर ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग शहर के लोगों ने रखी है। शहर के लोगों का कहना है कि सरकार ने इन दुकानों के खुलने और बंद होने का समय इसी वजह से निर्धारित किया था कि नशेडियों से आमजन को परेशानी नहीं हों।
रात 8.30 बजे : मंडिया रोड मार्ग स्थित धर्मकांटा के सामने
शहर के मंडिया रोड स्थित धर्मकांटा के सामने शराब की दुकान रात 8 बजे बंद कर दी गई। इसके बाद कुछ युवक शराब की दुकान के बाहर पहुंचे। जहां दुकान का आधा शटर ऊपर कर अधिक दाम लेकर लोगों को अंग्रेजी शराब की बोतल बेचते नजर आए।
रात 9.30 बजे : रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित सुभाष चौराहा के निकट
शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित सुभाष चौराहे के निकट रात 8 बजे शराब की दुकान बंद हो गई। इसके बाद दुकान के पास सीढ़ियों पर एक जना शराब बेचता नजर आया। यहां बड़ी संख्या में शराब खरीदते युवक आते-जाते रहे। जबकि कुछ कदम की दूरी पर मिल गेट पुलिस चौकी है। बावदूज इसके कार्रवाई का कोई भय नहीं दिखा।
रात 10.10 बजे : हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के जोधपुर रोड स्थित कृषि मंडी के सामने
हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के जोधपुर रोड स्थित कृषि उपज मंड़ी के सामने शराब की दुकान रात 8 बजे बंद हो गई। जबकि रात 10.10 बजे भी यहां चोरी-छिपे शराब बेच रहे थे। यहां हाईवे होने के कारण रात 11 बजे बाद भी ज्यादा दाम देकर आसानी से शराब उपलब्ध कराई जा रही थी। शराब खरीदने वालों में कई जने बाहर के थे।
रात 11.10 बजे : जाडन टोल नाके के समीप हाईवे स्थित इंद्रा नगर गांव
जाडन टोल नाके के समीप स्थित इंद्रा नगर गांव से गुजरते हाईवे पर एक खाली कंटेनर में शराब की दुकान संचालित है। हाईवे के कारण देर रात तक सेल्समैन कंटेनर की खिड़की से ज्यादा दाम वसूलकर बिना किसी रोक-टोक के शराब बेचता रहा। यहां पाली शहर से भी कई युवक आकर देर रात तक शराब खरीदते नजर आए।
इनका कहना
अवैध शराब बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। रात्रि गश्त के लिए अलग-अलग टीमें बना रखी है। प्रतिदिन देर रात तक गश्त करते हैं। रात 8 बजे बाद शराब की दुकानों पर भी गश्त कर रहे हैं।
–मनोज कुमार बिस्सा, डीओ आबकारी, पाली
Hindi News / Pali / Patrika Sting : बेखौफ शराब कारोबारी : 8 पीएम बाद ज्यादा दाम लेकर बेच रहे, जिम्मेदार मौन