scriptचोराें ने 5 मंदिरों व 1 मकान को बनाया निशाना, ग्रामीणों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए किया पीछा, बदमाश फरार | Thieves targeted 5 temples and a house, villagers chased them shouting thief-thief, miscreants escaped | Patrika News
पाली

चोराें ने 5 मंदिरों व 1 मकान को बनाया निशाना, ग्रामीणों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए किया पीछा, बदमाश फरार

पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के छोटा गांव की है वारदात

पालीFeb 16, 2025 / 03:00 pm

Suresh Hemnani

चोराें ने पांच मंदिरों व एक मकान को बनाया निशाना, ग्रामीणों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए किया पीछा, बदमाश फरार

पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के छोटा गांव में एक मकान के बाहर खड़े चोर।

देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र में चोरियां बढ़ने लगी है। चोरों ने छोड़ा गांव के पांच मंदिर व एक घर में धावा बोला दिया। जाग होने पर ग्रामीणों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए बदमाशों का पीछा किया, लेकिन चोर दौड़कर फरार होने में सफल हो गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को छोड़ा गांव में चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए गांव के पांच प्रमुख मंदिरों और एक मकान को निशाना बनाया। इन मंदिरों में आई माताजी वडेर, जैन मंदिर, खेड़ा देवी, तर्की माताजी और तनकोजी मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा चोरों ने पूनाराम मेघवाल के मकान में चोरी की। चोरों ने सभी जगहों पर ताले तोड़कर नकदी और भंडारे का सामान चुराया। जाग होने पर ग्रामीणों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए चोरों का पीछा किया, लेकिन बदमाश दौड़ते हुए फरार हो गए।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची देसूरी पुलिस ने जांच करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। ज्ञात रहे कुछ दिन पूर्व ही नारलाई गांव में भी चोरी हुई थी। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Hindi News / Pali / चोराें ने 5 मंदिरों व 1 मकान को बनाया निशाना, ग्रामीणों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए किया पीछा, बदमाश फरार

ट्रेंडिंग वीडियो