केन नदी के पुल के ऊपर पानी होने से शाहनगर-बोरी मार्ग, अलौनी नदी के उफान पर आने के बाद पुल के ऊपर पानी होने से शाहनगर सलेहा मार्ग, दगनहाई नाला के उफान में आने से शाहनगर रीठी मार्ग अवरुद्ध हो गया। सभी मार्ग सुबह 11 बजे से आवागमन ठप हैं, लोग मजबूरी में शाहनगर में ठहरे हुए हैं।
सुबह 4 बजे से शुरू हुई बारिश, कई मार्ग पर आवागमन ठप
शाहनगर सहित अंचल में तड़के सुबह 4 बजे से झमाझम बारिश शुरु हुई। सात घंटे की झमाझम बारिश से केन नदी के उफान में आने के बाद पुल के ऊपर से पानी जाने लगा। इससे शाहनगर-बोरी मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। इसी तरह शाहनगर-सलेहा, शाहनगर-मैहर मार्गों पर भी आवागमन ठप हैं। बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का प्रबंध नहीं किया गया है, बारिश में लोग भटक रहे हैं।
आधार अपडेट कराने आए लोग भी फंसे
लोक सेवा केन्द्र अधार कार्ड अपडेट कराने सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग शाहनगर आए थे। बारिश के बाद आवागमन ठप होने से लोग वापस पर नहीं लौट पाए। शाहनगर में ही फंसकर रह गए।
बच्चे स्कूल से नहीं लौट पाए घर
ग्राम सुडौर, झिन्ना, लमतरा से कुछ बच्चे रोजाना अध्ययन करने शाहनगर आते हैं। बच्चे शुक्रवार को भी शाहनगर आए थे तब रास्ते चालू थे। बच्चों के स्कूल पहुंचने के बाद नदी-नालों को जल स्तर बढ़ गया और पुल के ऊपर से पानी जाने लगा इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और बच्चे स्कूल में फंस गए। विधालय प्रबंधन द्वारा जानकारी होने के बाद भी कोई प्रबंध नहीं किया गया था। शाम तक बच्चे भटक रहे थे।
पुलिस, पटवारी और कोटवारों की तैनाती
जहां नदी-नाले उफान पर पुलिस, पटवारी और कोटवारों की तैनाती की गई हैं। लोगों से अपील की गई है तेज बहाव में नदी नाले पार न करें। शाहनगर में जलभराव की समस्या भी सामने आई हैं। अमला लोगों की मदद कर रहा है। जिससे लोगों की परेशानी कुछ हद तक कम हो सके।
इन गांवों से संपर्क टूटा
बोरी नाला आने से बिसानी से सालेहा मार्ग पर राहगीर सुखलाल चंधरी ने बताया कि बोरी नाला में बाढ़ आने से शाहपुर कलाँ, सतधारा, रामपुर कठई सहित सलेहा मार्ग पर पड़ने बाले गांव का संपर्क टूट गया है। जिससे ताला देवरा जूरसिंहा धौवापुरा भी प्रभावित है।
इधर घरों में भरा पानी
शाहनगर में बारिश के पहले ग्राम पंचायत की तैयारियों की हकीकत झमाझम बारिश के बाद सामने आ गई। निकासी नहीं होने से लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया। लोगों की गृहस्थी का सामान खराब हो गया। इससे अब उन्हें परिवार के मरण पोषण की व्यवस्था करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जिले में 256.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में 1 जून से 4 जुलाई की अवधि में 256.8 मिमी 10.1 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह गत वर्ष की अवधि में दर्ज औसत वर्षा से 140.7 मिमी अधिक है। जिले की औसत वर्षा 1176.4 मिमी है। वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में सर्वाधिक 331 मिमी एवं सिमरिया में सबसे कम 138.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पन्ना में 259.8 मिमी, देवेन्द्रनगर में 291.3 मिमी, गुनौर में 293.3 मि अमानगंज में 330.8 मिमी, पवई में 230 मिमी, शाहनगर में 228 मिमी एवं रैपुरा में 207.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। आज पन्ना में 35.2 मिमी, देवेन्द्रनगर में 42.3 मिमी. गुनौर में 21 मिमी, अमानगंज में 98.6 मिमी, पवई में 9 मिमी, सिमरिया में 55 मिमी, शाहनगर में 20.2 मिमी रैपुरा में 26.3 मिमी और अजयगढ़ में 27.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।