बीफ खाने के लिए दबाव बनाया
आरती ने बेगुसराय पुलिस को दी दरख्वास्त में आरोप लगाया है कि शाहबाज ने उस पर बीफ खाने के लिए दबाव बनाया और उसका धर्म बदल दिया। यही नहीं शाहबाज ने उसके फोन में सेव देवी-देवताओं की तस्वीर भी डिलीट करा दी और उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने दावा किया कि वह शाहबाज से फेसबुक पर मिली थी और कई साल की दोस्ती के बाद बिहार आ गई थी।
शाहबाज ने बताया था कि वह सुनार है
आरती के मुताबिक शाहबाज ने फेसबुक पर बताया था कि वह सुनार है। उसकी सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। लेकिन असलीयत में वह एक दुकान पर काम करता है। जब वह बिहार आ गई थी तो उसके बाद शाहबाज उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगा और साथ रखने से भी मना करने लगा।
एसपी और महिला पुलिस थाने से संपर्क
आरती ने इस मामले में एसपी और महिला पुलिस थाने से भी संपर्क किया है। हालांकि उसने अब तक शाहबाज के खिलाफ FIR नहीं लिखवाई है। उसने पुलिस से उसे वापस भिजवाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। आरती ने बताया कि उसका उसके घरवालों से शादी के बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है। परिवारवाले उसे मृत मान चुके हैं।
आरती पहले से शादीशुदा है व उसके 3 बच्चे
उधर, शाहबाज ने सभी आरोपों को झूठा बताया है और दावा किया कि आरती पहले से शादीशुदा है व उसके 3 बच्चे हैं। उसके बाद उसने ऑपरेशन करा लिया ताकि और बच्चे न हों। उसके दूसरे मर्दों के साथ भी संबंध हैं और 5 साल में घर से 3 बार भाग चुकी है। शाहबाज ने कहा कि वह अनपढ़ है। वह बीफ की स्पेलिंग तक नहीं पढ़ सकती। उसका बीफ खिलाने का आरोप गलत है। शाहबाज ने कहा कि वह आरती से अलग होना चाहता है।
पुलिस वापस इंदौर भेजने की तैयारी में
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि आरती पुलिस के पास आई थी लेकिन उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसने महिला पुलिस थाने में लिखित दरख्वास्त दी है कि उसे वापस इंदौर भेज दिया जाए। उसे फिलहाल महिला संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है। इंदौर भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई है।