Bihar Voter List में नाम चेक करने का तरीका
1. NVSP पोर्टल
1- बिहार समेत देश के किसी भी कोने में बैठा मतदाता अपना नाम NVSP पोर्टल से भी चेक कर सकता है।2- https://www.nvsp.in पर टॉप मेन्यू में जाएं।
3- यहां Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।
4- या सीधे https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं।
5- अब आपके पास दो ऑप्शन होंगे:
6- Search by Details (नाम, उम्र, जिला वगैरह से)
7- Search by EPIC Number (मतदाता पहचान पत्र नंबर से)
8- जानकारी भरें जैसे: नाम (हिंदी/English दोनों चलेंगे), उम्र/जन्मतिथि, राज्य: Bihar, जिला, विधानसभा क्षेत्र (अगर पता हो), फिर Search पर क्लिक करें।
9- अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी, जैसे बूथ का नाम, सीरियल नंबर, EPIC Number आदि।
Option 2: Voter Helpline Movile App से
1- Play Store या App Store पर Election Commission of India का official application डाउनलोड करें।2- Search your name in Electoral Roll ऑप्शन चुनें।
3- Details भरें (जैसे NVSP साइट में भरा था)। तुरंत जानकारी मिल जाएगी।
3. SMS से पता लगाने का तरीका भी है
1- SMS करें : EPIC वोटर आईडी नंबर2- इस नंबर पर भेजें: 7738299899 पर
(यह सर्विस कई बार बंद भी रहती है, इसलिए वेबसाइट या ऐप से ही मालूम करना ठीक रहेगा)