scriptBihar Voter List SIR : चुनाव आयोग ने जारी की 2003 की सूची, ऐसे चेक करें अपना नाम | Bihar Voter List SIR: Election Commission released the list, check your name like this | Patrika News
पटना

Bihar Voter List SIR : चुनाव आयोग ने जारी की 2003 की सूची, ऐसे चेक करें अपना नाम

Bihar Voter List SIR को लेकर प्रदेश में बवाल मचा है। विपक्ष ने 8 जुलाई को बंद बुलाया है।

पटनाJul 07, 2025 / 01:13 pm

Ashish Deep

Bihar Voter List 2025 : INDIA गठबंधन ने चुनाव आयोेग का विरोध किया है। ANI

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का Special Intensive Revision क्या शुरू कराया, चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। बिहार के विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। 8 जुलाई को उन्होंने बिहार बंद का ऐलान किया है। इससे पहले 7 जुलाई को इस रिवीजन के खिलाफ दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। इस बीच चुनाव आयोग ने 2003 की एक वोटर लिस्ट अपलोड की है, जिसके बाद 4.9 करोड़ मतदाताओं को चुनाव आयोग की इस रिवीजन प्रोग्राम से राहत मिल गई है। अगर आप अपना नाम इस वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते हैं यह बेहद आसान है।

संबंधित खबरें

Bihar Voter List में नाम चेक करने का तरीका

1. NVSP पोर्टल

1- बिहार समेत देश के किसी भी कोने में बैठा मतदाता अपना नाम NVSP पोर्टल से भी चेक कर सकता है।
2- https://www.nvsp.in पर टॉप मेन्यू में जाएं।
3- यहां Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।
4- या सीधे https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं।
5- अब आपके पास दो ऑप्शन होंगे:
6- Search by Details (नाम, उम्र, जिला वगैरह से)
7- Search by EPIC Number (मतदाता पहचान पत्र नंबर से)
8- जानकारी भरें जैसे: नाम (हिंदी/English दोनों चलेंगे), उम्र/जन्मतिथि, राज्य: Bihar, जिला, विधानसभा क्षेत्र (अगर पता हो), फिर Search पर क्लिक करें।
9- अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी, जैसे बूथ का नाम, सीरियल नंबर, EPIC Number आदि।

Option 2: Voter Helpline Movile App से

1- Play Store या App Store पर Election Commission of India का official application डाउनलोड करें।
2- Search your name in Electoral Roll ऑप्शन चुनें।
3- Details भरें (जैसे NVSP साइट में भरा था)। तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

3. SMS से पता लगाने का तरीका भी है

1- SMS करें : EPIC वोटर आईडी नंबर
2- इस नंबर पर भेजें: 7738299899 पर
(यह सर्विस कई बार बंद भी रहती है, इसलिए वेबसाइट या ऐप से ही मालूम करना ठीक रहेगा)

Form 6 भरकर नाम जुड़वाएं

Bihar Voter List में अगर नाम नहीं दिख रहा तो हो सकता है कि नाम हट गया हो या गलत एंट्री कर दी हो। तब आप Form 6 भरकर नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं, वही NVSP साइट पर या ऐप से।

Hindi News / Patna / Bihar Voter List SIR : चुनाव आयोग ने जारी की 2003 की सूची, ऐसे चेक करें अपना नाम

ट्रेंडिंग वीडियो