scriptBihar Rain Alert: बिहार में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों को लेकर जारी किया अलर्ट | bihar weather today Thursday 3rd july imd alert heavy rain in bihar many districts | Patrika News
पटना

Bihar Rain Alert: बिहार में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों को लेकर जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert:  मौसम विभाग के अनुसार बिहार में गुरुवार को बारिश और ठनका गिरने की संभावना है। इस दौरान उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार के अधिकांश जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है।

पटनाJul 03, 2025 / 09:26 am

Rajesh Kumar ojha

CG Weather Update

UP-Bihar Weather Update

Bihar Rain Alert : बिहार में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून एक बार फिर से बिहार में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है, इसका असर भी राज्यभर में दिखने लगा है। पिछले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है। तापमान में गिरवट के कारण लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश के साथ साथ वज्रपात और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कैमूर, रोहतास, कटिहार और किशनगंज जिलों के लिए भारी वर्षा होने की संभावना है। यहां पर लोगों को बारिश के समय खुले स्थान, पेड़ के नीचे खड़े होने से मना किया है। इसके साथ ही घर से निकलते समय अपने साथ छाता और रेनकोट लेकर निकलें।

पटना में कैसा रहेगा मौसम

पटना में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली गिरने और ठनका गिरने को लेकर भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। बुधवार को भी राजधानी पटना के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी। इसके बावजूद सूरज के तल्ख तेवर रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना में बुधवार को 1.6 एमएम बारिश हुई। इसके बावजूद सूरज के तल्ख तेवर रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हुआ। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। लेकिन न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। पटना का अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया।

दो दिन का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार 4 जुलाई को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज बारिश का सिलसिला बने रहने की संभावना है। विशेष रूप से जमुई, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, रोहतास, गया और औरंगाबाद में भारी बारिश का अनुमान है। 5 जुलाई को नवादा, कैमूर, रोहतास, गया और औरंगाबाद जिलों में एक-दो स्थानों पर फिर भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही उत्तरी और पूर्वी बिहार के हिस्सों में भी गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।

Hindi News / Patna / Bihar Rain Alert: बिहार में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों को लेकर जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो