scriptराहुल गांधी ने संसद में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा, पूछा- 5 महीने में जादू से आए 70 लाख नए वोटर? | Rahul Gandhi big allegation over Maharashtra election said 70 lakh voters added magically | Patrika News
राजनीति

राहुल गांधी ने संसद में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा, पूछा- 5 महीने में जादू से आए 70 लाख नए वोटर?

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में 70 लाख नए वोटर जोड़ने का मुद्दा आज संसद में उठाया।

मुंबईFeb 03, 2025 / 10:05 pm

Dinesh Dubey

Parliament Budget session: Rahul Gandhi

Parliament Budget session: Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए और निर्वाचन आयोग को घेरा। संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में 70 लाख नए मतदाता जुड़ने का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले शिर्डी की एक इमारत से 7 हजार नए वोटर जुड़ने का दावा किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुए चुनाव में गड़बड़ी होने का अंदेशा है। राहुल गांधी ने कहा, “… मैं महाराष्ट्र चुनाव के बारे में कुछ डेटा, कुछ जानकारी इस सदन के ध्यान में लाना चाहता हूं। लोकसभा चुनाव जिसमें इंडिया गठबंधन जीता था… हिमाचल प्रदेश की मतदाता जनसंख्या महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई, यानी हिमाचल प्रदेश की पूरी जनसंख्या महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई थी। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच में जादू से करीब 70 लाख नए मतदाता आ गए।”
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव में शाम 6 बजे के बाद 76 लाख वोट पड़े! बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को भेजा नोटिस

राहुल गांधी ने आगे कहा, ”हम चुनाव आयोग से मांग कर रहे हैं कि कृपया हमें लोकसभा के सभी मतदाताओं और विधानसभा के सभी मतदाताओं के नाम, पते और मतदान केंद्र बताएं, जिससे हम यह जान सके कि ये नए मतदाता कौन हैं। दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में हैं जहां बीजेपी ने जीत हासिल की है। मैं अभी भी कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं। मैं सदन के पटल पर कह रहा हूं कि चुनाव आयोग को डेटा देना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव आयोग हमें यह जानकारी नहीं देगा…”
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता के भाषण पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, ‘राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए, उन्होंने फिर से सदन को गुमराह करने का काम किया है। अगर उनके पास महाराष्ट्र चुनाव में धांधली को लेकर दस्तावेज हैं तो उन्हें देना चाहिए। उन्हें अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत स्पीकर के सामने पेश करने चाहिए… मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वह ऐसा नहीं कर सकते है तो फिर से देश के सामने माफी मांगें।”
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति को 288 में से 235 सीटों पर जीत मिली। अकेले बीजेपी को 132 सीटों पर परचम लहराया। महाराष्ट्र में बीजेपी की यह सबसे बड़ी जीत है। शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई। एमवीए में शिवसेना यूबीटी महज 20 सीटें ही जीत पाई। इसके अलावा, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर सिमट गई। सपा ने भी यहां दो सीटें जीती।
वहीँ, विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) वाले महाविकास आघाडी (MVA) ने 48 में से 30 सीट जीती। जबकि बीजेपी ने इस चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन किया और 2019 के 23 निर्वाचन क्षेत्रों के मुकाबले केवल 9 सीटें जीत सकी। जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 7 सीटें और अजित पवार की एनसीपी को सिर्फ एक सीट मिली।

Hindi News / Political / राहुल गांधी ने संसद में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा, पूछा- 5 महीने में जादू से आए 70 लाख नए वोटर?

ट्रेंडिंग वीडियो