अखिलेश यादव का दावा है कि प्रयागराज में की गई कुल 44 पुलिस पोस्टिंग में से केवल 11 अधिकारी पीडीए वर्ग से हैं, जबकि 14 पदों पर ‘सिंह’ उपनाम वाले और 19 अन्य सामान्य वर्ग से हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया गया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने पूछा कि आखिर 90 प्रतिशत पीडीए को केवल 25 प्रतिशत प्रतिनिधित्व क्यों दिया गया?
डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी थी नसीहत
इससे पहले, उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अखिलेश यादव के पहले के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को इस तरह की टिप्पणियों से बचना चाहिए। उनके बयान के बाद अब अखिलेश ने एक बार फिर सियासी हमला तेज करते हुए पुलिस विभाग की कथित भेदभावपूर्ण नियुक्तियों को मुद्दा बनाया है। यह पूरा मामला अब राजनीतिक बहस का केंद्र बनता जा रहा है। सपा प्रमुख लगातार पुलिस में जातिगत संतुलन की मांग कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि बीजेपी सरकार में पीडीए वर्ग के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। यह मुद्दा आगामी चुनावों में भी अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि यह न केवल सामाजिक न्याय से जुड़ा है, बल्कि सरकार की नीतियों पर भी बड़ा सवाल उठाता है।