यह होगा कैबिनेट का शेड्यूल
प्रयागराज में स्नान और दर्शन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे राजस्थान मंडप पहुंचेंगे। दोपहर 2:30 बजे मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक समाप्त होने के बाद शाम 3:30 बजे मुख्यमंत्री और उनका दल राजस्थान मंडप से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगा। शाम 5 बजे वे प्रयागराज से विशेष विमान द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे। 19 जनवरी को प्रयागराज गए थे सीएम भजनलाल
सीएम भजनलाल दूसरी बार महाकुंभ में गंगा स्नान करने जा रहे हैं। इससे पहले, वह 19 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे थे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
X पर साझा की थी। सीएम ने लिखा,
“प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया एवं समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की।”